8हैज2में- समीक्षा बैठक में आयुक्त व सभी जिले के उपायुक्तहजारीबाग. राजस्व मामलों को लेकर प्रमंडलीय आयुक्त ने सभी जिलों के उपायुक्तों के साथ मंगवार को समीक्षा बैठक की. बैठक में भूमि हस्तांतरण, भूमि अधिग्रहण, बंदोबस्ती, लीज, दाखिल-खारिज एवं अन्य राजस्व मामलों की विस्तृत जानकारी ली. आयुक्त ने प्रत्येक जिले में लंबित मामलों को शीघ्र निष्पादन के लिए उपायुक्तों को समय सीमा के अंदर पूरा करने का निर्देश दिये. आयुक्त ने कहा कि राजस्व मामलों का निष्पादन आम जनता से सीधे जुड़ा हुआ है. इसलिए मामलों का निष्पादन समय पर करायें. बैठक में आयुक्त पवन कुमार के अलावा हजारीबाग उपायुक्त शशि प्रकाश सिंह, धनबाद उपायुक्त आदित्य रंजन, रामगढ़ उपायुक्त फैज अक अहमद मुमताज, चतरा उपायुक्त कीर्ति श्री, कोडरमा उपायुक्त ऋतुराज, प्रशिक्षु आईएएस आनंद शर्मा सहित संबंधित वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे.
पीएम श्री मध्य विद्यालय में पर्यावरण जागरूकता समारोह का आयोजन
बड़कागांव. हजारीबाग वन प्रमंडल पश्चिम क्षेत्र के तत्वावधान में बड़कागांव के पीएम श्री मध्य विद्यालय प्रांगण में पर्यावरण बचाव को लेकर कार्यक्रम हुआ. इसका नेतृत्व वन प्रबंधन संरक्षण समिति के पूर्व अध्यक्ष बालेश्वर महतो ने किया. अध्यक्षता प्रधानाध्यापक अशोक कुमार व संचालन राजू कुमार ने किया. वन समिति के पूर्व अध्यक्ष बालेश्वर महतो ने विद्यार्थियों एवं शिक्षकों से आग्रह किया कि पर्यावरण को बचाने के लिए मां के नाम एक पेड़ लगायें. उसे सुरक्षित रखें. प्रधानाध्यापक अशोक कुमार ने कहा कि हमारे विद्यालय में इको क्लब का गठन हुआ है. क्लब के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण को लेकर पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया जाता है. कार्यक्रम में वन प्रबंधन संरक्षण समिति पंडरिया की सदस्य फूदो देवी ने गीत प्रस्तुत किया. मौके पर शिक्षक चेतलाल राम, विनोद रजक, नीलू कुमारी, दीपक राणा, मुनेश कुमार राम, रामवृक्ष राम, कमलेश श्रीवास्तव, चंद्रामती वर्मा, पुष्पा कुमारी, रजनी कुमारी, बसंती देवी समेत वन प्रबंधन समिति के सदस्यगण मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है