हजारीबाग. विनोबा भावे विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर रसायनशास्त्र विभाग के प्राध्यापक डॉ इंद्रजीत कुमार की 21वीं पुस्तक ए टेक्स्ट बुक ऑफ केमिस्ट्री का प्रकाशन मोतीलाल बनारसी दास, नयी दिल्ली से किया गया. यह पुस्तक राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत बिहार राज्य के विश्वविद्यालयों के लिए चार वर्षीय स्नातक पाठ्यक्रम के लिए लिखी गयी है. इससे पूर्व डॉ इंद्रजीत कुमार की 20 पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं. इनमें प्रगति प्रकाशन, मेरठ से ऑर्गेनोमेटेलिक कंपाउंड्स तथा विशाल प्रकाशन, जालंधर से इनऑर्गेनिक रिएक्शन मेकैनिज्म शामिल हैं. इनकी पुस्तकें देश के लगभग सभी विश्वविद्यालयों में पढ़ाई जा रही है. साथ ही ये विश्वविद्यालय सेवा आयोग एवं भारत सरकार के मानव संसाधन विकास विभाग की संयुक्त परियोजना इपीजी पाठशाला के लिए भी लिखी गयी है. इस परियोजना के अंतर्गत रसायनशास्त्र के 11वें पत्र के कुल आठ मॉड्यूल्स शामिल हैं, जो इंफॉर्मेशन एंड लाइब्रेरी नेटवर्क (इंफ्लिबनेट) पर विद्यार्थियों के एक्सेस के लिए नि:शुल्क उपलब्ध हैं.
एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष बने नंदु प्रसाद
हजारीबाग. फेयर प्राइस शाॅप डीलर एसोसिएशन झारखंड की बैठक शिशु विद्या मंदिर डोरंडा, रांची में हुई. अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष ओंकारनाथ झा ने की. बैठक में हजारीबाग के कई प्रखंड अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, सक्रिय सदस्य एवं महिला समूह के सदस्य शामिल हुए. बैठक में एसोसिएशन के हजारीबाग जिला अध्यक्ष नंदु प्रसाद को प्रदेश उपाध्यक्ष बनाया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है