हजारीबाग. नगर निगम क्षेत्र के मुख्य मार्ग की अधिकांश नालियों पर अतिक्रमण है़ सभी सड़कों के किनारे बनी नाली पर लोगों ने ठेला, गुमटी, झोपड़ी, सीढ़ी सहित अन्य कंस्ट्रक्शन कर अवैध कब्जा कर लिया. ऐसे में नालियों की सफाई नहीं हो पाती है़ सफाई नहीं होने से कई नालियां जाम हो गयी हैं. इस वजह से बरसात के दिनों में मुहल्लेवासियों को काफी परेशानी होती है. शनिवार को निगम के सहायक नगर आयुक्त विपिन कुमार सफाई टीम के साथ कोर्रा बाबूगांव पहुंचे. जहां पर नाली के ऊपर ठेले लगे थे़ वहीं कुछ लोगों ने अपने घर के आगे की नाली को भर दिया था. इस वजह से नाली की सफाई पूरी तरह से नहीं हो सकी. यही स्थिति शहर के इंद्रपुरी चौक से खिरगांव तक, बंशीलाल रोड़, आन्नदा चौक, गुरु गोविंद सिंह रोड़, मेन रोड़, एकपटिया मुहल्ला, मार्खम कॉलेज रोड़, बड़ी बाजार रोड़ की भी है़ इसे लेकर सहायक नगर आयुक्त विपिन कुमार ने 30 अप्रैल तक नाली पर से अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया़ उन्होंने कहा कि तय समय सीमा के अंदर अतिक्रमण नहीं हटाए तो नगर निगम अधिनियम के तहत कानूनी कार्रवाई की जायेगी. अलग-अलग जगहों पर मारपीट, छह घायल बरकट्ठा. प्रखंड क्षेत्र में अलग-अलग जगहों पर हुई मारपीट की घटना में छह लोग घायल हो गये. घटना 25 अप्रैल की शाम की बतायी जाती है. घायलों में अटका बगोदर निवासी पंकज कुमार नायक, पिंटू कुमार मंडल, सूरज कुमार साव तथा बरकट्ठा निवासी प्रिंस कुमार साव, कुंदन कुमार यादव व सोनू कुमार रविदास के नाम शामिल हैं. बरकट्ठा सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को शेख भिखारी मेडिकल अस्पताल हजारीबाग रेफर कर दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है