24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बकरीद में ड्रोन से होगी निगरानी

बकरीद पर्व को लेकर शांति व्यवस्था और सुरक्षा की पूरी तैयारी कर ली गयी है.

दारू. बकरीद पर्व को लेकर शांति व्यवस्था और सुरक्षा की पूरी तैयारी कर ली गयी है. उक्त जानकारी थाना प्रभारी शफीक खान ने दी. बकरीद पर्व के दौरान पूरे क्षेत्र में ड्रोन कैमरों से नजर रखी जायेगी. किसी भी शरारती तत्व को बख्शा नहीं जायेगा. उन्होंने लोगों से अपील की कि त्योहार को शांतिपूर्ण और भाईचारे के साथ मनायें. पुलिस बल ने शुक्रवार को जबरा और भटबीघा इलाकों में फ्लैग मार्च निकालकर लोगों को सुरक्षा का भरोसा दिलाया. थाना प्रभारी ने कहा कि कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जायेगी. प्रशासन की यह पहल न केवल शांति सुनिश्चित करने की दिशा में एक मजबूत कदम है, बल्कि यह संदेश भी देती है कि हर त्योहार सौहार्द्र और एकता के साथ मनाया जाये.

बकरीद आज, नमाज का समय तय

बरही. बरही में इदुल-अजहा यानी बकरीद की नमाज शनिवार को अदा की जायेगी. कमेटियों ने नमाज का समय तय कर दिया है. बरही के मुख्य कोनरा ईदगाह में सुबह 6:30 बजे, मदीना मस्जिद 6.45, मक्का मस्जिद 7.00, मस्जिदे-अक्सा 7.15, बरही जामा मस्जिद में 8:00, दूलमुहा मस्जिद 6:30, करियातपुर मस्जिद सात बजे, डुमरियाडीह मस्जिद सात बजे, मालकोका मस्जिद सात बजे, बैजलडीह मस्जिद 7:15 बजे, लश्करी ईदगाह 7:30, गुड़ियो मस्जिद 7:30, भंडारो मस्जिद 7:30, पड़रिया मस्जिद 7:30, गरजम्मू मस्जिद 7:45 बजे व धनवार जामा मस्जिद 8:00 बजे ईद की नमाज अदा होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel