24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ड्रॉपआउट और गैर नामांकित बच्चों को स्कूल से जोड़ा जायेगा : बीइइओ

बच्चों को स्कूल से जोड़ने के उद्देश्य से बुधवार को प्रखंड संसाधन केंद्र बड़कागांव स्थित राजकीय कन्या मध्य विद्यालय में प्रखंड स्तरीय स्कूल रूआर कार्यशाला का आयोजन किया गया.

बड़कागांव. बच्चों को स्कूल से जोड़ने के उद्देश्य से बुधवार को प्रखंड संसाधन केंद्र बड़कागांव स्थित राजकीय कन्या मध्य विद्यालय में प्रखंड स्तरीय स्कूल रूआर कार्यशाला का आयोजन किया गया. उद्घाटन बीडीओ जितेंद्र कुमार मंडल, सीओ मनोज कुमार, बीइइओ जवाहर प्रसाद, मुखिया कमला देवी और रंजीत कुमार ने संयुक्त रूप से किया. मौके पर बीइइओ ने कहा कि यह कार्यक्रम 16 दिन तक नियमित रूप से संचालित किया जायेगा. इसके तहत ड्रॉपआउट और गैर नामांकित बच्चों को स्कूल से जोड़ा जायेगा. वहीं बीडीओ ने कहा कि स्कूल रूआर 2025 एक महत्वाकांक्षी पहल है, जिसका उद्देश्य छह से 18 वर्ष के सभी बच्चों को शिक्षा की मुख्यधारा में लाना है. सीओ ने कहा कि रूआर कार्यक्रम का लक्ष्य यह सुनिश्चित करना है कि प्रखंड का कोई भी बच्चा स्कूल जाने से वंचित न रहे. कार्यक्रम में बीपीएम प्रह्लाद गुप्ता, शिक्षक अवधेश कुमार, कृष्णा राम, शिवराम शर्मा, अशोक कुमार, रवि शंकर पाठक, जेलेंद्र प्रसाद चौरसिया, शमशेर आलम, जलाल सगीर, बिरेंद्र कुमार, मो मौसुफ, लखेश्वर महतो, सागर कुमार गुप्ता, सुनील कुमार रजक, राज कुमार, रंजीत नाग आदि उपस्थित थे.

बच्चों के बीच पाठ्य सामग्री का वितरण

हजारीबाग. राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के तत्वावधान में गौतम बुद्ध शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय मुकुंदगंज द्वारा बुधवार को चुरचू प्रखंड के राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय में शिविर का आयोजन किया गया. इस दौरान बच्चों के बीच पाठ्य व खेलकूद की सामग्री का वितरण किया गया. इसके बाद रेवार गांव में एनएसएस के स्वयंसेवकों ने बच्चों को शिक्षा के महत्व से अवगत कराया. अभिभावकों से बच्चों का नामांकन सरकारी विद्यालय में कराने की अपील की. इस अवसर पर प्रधानाध्यापक राजेश्वर राम, एनएसएस के को-ऑर्डिनेटर एसएस मैती, सहायक प्राध्यापक जगेश्वर रजक सहित अन्य शिक्षक मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel