23.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बड़कागांव अस्पताल और आसपास सूखे पेड़ बने खतरा

बड़कागांव प्रखंड मुख्यालय, वन विश्रामागार, प्लस टू हाई स्कूल विद्यालय और बड़कागांव अस्पताल में सूखे पेड़ दुर्घटना को आमंत्रित कर रहे हैं.

प्रतिनिधि. बड़कागांव प्रखंड मुख्यालय, वन विश्रामागार, प्लस टू हाई स्कूल विद्यालय और बड़कागांव अस्पताल में सूखे पेड़ दुर्घटना को आमंत्रित कर रहे हैं. यहां हर दिन सैकड़ों लोग अंचल व प्रखंड कार्यालय में विभिन्न योजनाओं को लेकर आते जाते रहते हैं. 500 से अधिक बच्चे प्लस टू हाई स्कूल में पढ़ने आते हैं. वहीं बड़कागांव अस्पताल में हर दिन इलाज करने के लिए मरीज और उनके परिजन आते जाते रहते हैं. इन स्थानों में सूखे पेड़ कभी भी किसी व्यक्ति के ऊपर गिर सकता है, जिससे बड़ी घटना घट सकती है. बड़कागांव प्रखंड अंचल कार्यालय, डीएसपी कार्यालय, अस्पताल एवं इसके इर्द-गिर्द में 57 पेड़, वन विश्राम आधार परिसर में 13 पेड़, प्लस टू हाई स्कूल में एक पेड़, अस्पताल परिसर में दो, गेस्ट हाउस में पांच, बादम व सांढ रोड में चिरैया नदी के पास तीन, तलसवार रोड में दो पेड़ सूख गये हैं, जो कभी भी गिरकर लोगों को हानि पहुंचा सकता है. एक मई को आंधी बारिश के कारण राष्ट्रीय कन्या मध्य विद्यालय के पास सूखा पेड़ गिर गया था, जिसमें लोग बाल बाल बच गये थे.इस संबंध में बड़कागांव क्षेत्र के फॉरेस्टर अजय यादव ने कहा कि जिन स्थानों में सूखे पेड़ हैं, वहां के प्रभारी द्वारा आवेदन देना होगा. तभी पेड़ कटवाने की पहल की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel