बरकट्ठा. बरकट्ठा प्रखंड में ईद उल फितर का त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. बरकट्ठा रजा जामा मस्जिद में सुबह 8.30 बजे इमाम अताऊर रहमान ने ईद की नमाज अदा करायी. नमाज़ में बरकट्ठा के अलावा आसपास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में मुस्लिम धर्मावलंबी शामिल हुए. मौके पर इमाम अताऊर रहमान ने क्षेत्र में अमन-चैन, लोगों की खुशहाली, मुसीबतों व परेशानियों से महफूज रखने के लिए दुआ मांगी. नमाज के पश्चात लोगों ने गले मिल कर एक-दूसरे से को ईद की बधाई दी. ईद को लेकर बरकट्ठा रजा जामा मस्जिद को आकर्षक ढंग से सजाया गया था. पर्व को लेकर विभिन्न स्थानों पर ईद मिलन का आयोजन किया गया, जिसमें सभी समुदाय के लोगों ने शामिल होकर भाईचारे का संदेश दिया. बरकट्ठा के अलावा प्रखंड के शिलाडीह, कोनहराकला, सक्रेज, घंघरी, तरबेचवा, कोनहराखुर्द, बरवां, कलहाबाद, तुइयो, जमुआ, बेडोकला समेत अन्य स्थानों पर ईद उल फितर की नमाज पढ़ी गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है