: सुबह से रात तक बाजार में चहल-पहल
बरही. बरही में ईद को लेकर बाजार सज गया है. बाजार में सुबह नौ बजे से लेकर रात तक काफी चहल पहल और रौनक दिख रही है. कपड़े, जूते, चपल, टोपी, सुरमा, इतर, सेवई, महिला शृंगार से जुड़ी दुकानों में ग्राहकों की भीड़ लगी है. सबसे ज्यादा चहल पहल बरही चौक बाजार, गया रोड, हजारीबाग रोड व धनबाद रोड में है. ईद से संबंधित अधिकतर दुकानें यहीं पर हैं. बरही जामा मस्ज़िद के पास की दुकानों में भी गुलजार है. दुकानों में लोग सपरिवार खरीदारी करने पहुंच रहे हैं. लोगों में त्योहार का उत्साह दिख रहा है.सौ से चार सौ रुपये किलो बिक रही सेवई :
ईद का खास आइटम सेवई है. इसके बिना ईद की मिठास व भाईचारा पूरी नहीं होती. दुकानों में रांची, पटना, कोलकाता-आसनसोल की विभिन्न किस्म की सेवइयां एक सौ से चार सौ रुपये किलो बिक्री के लिए उपलब्ध है. विभिन्न प्रकार के लच्छा, माकूती, मोटा सेवई व रुमाली सेवई की सबसे ज्यादा मांग हो रही है.विभिन्न प्रकार की टॉपियां उपलब्ध हैं :
30 रुपये से 200 रुपये तक की टोपियां बिक रही हैं. अफगानी टोपी, आफरीन टोपी, नाग टोपी, लखनवी टोपी, चांद-तारा टोपी, बचकानी टोपी, हरिम टोपी, तुर्की टोपी, हाज़ी टोपी, रुमाल व इमामा 30 रुपये से 200 रुपये में उपलब्ध है.50 से 500 में खरीदें खुशबूदार इत्र :
ईद में इतर का बहुत महत्व है. लोग नये कपड़ों में इतर मल कर ईद की नामज पढ़ने जाते हैं. यहां बाजार में उद क्रेजी, चौबीस कैरेट, टॉम रॉव, मुस्क रिदाली, हायती, अज़मल इत्र, गोल्ड लीफ, जैस, जैस्मिन, मजमुआ, तुर्की रोज़, गौसिया,पहाड़ी फूल सहित विभिन्न प्रकार के खुशबू वाले इत्र उपलब्ध हैं, जो 50 रुपये से पांच सौ रुपये में बिक रहे हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है