31हैज80में- चय में दुल्लशाह बाबा के दरगाह पर ईद का नमाज अदा करते लोग 31हैज81में- बच्चों के साथ ईद मनाते एसडीओ,डीएसपी चौपारण. प्रखंड मुख्यालय सहित आसपास के क्षेत्रों में सोमवार को ईद-उल-फितर का त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. इस अवसर पर ईदगाह और मस्जिदों में सुबह की नमाज अदा की गयी, जिसमें सैकड़ों की संख्या में लोगों ने भाग लिया. नमाज के बाद गले मिल कर एक-दूसरे को को ईद की मुबारकबाद दी. ईदगाह में बड़ी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग शामिल हुए. नमाज के बाद जरूरतमंदों में फितरा और खैरात बांटी गयी. एसडीओ, डीएसपी अजीत कुमार विमल, सीओ संजय कुमार यादव एवं थाना प्रभारी अनुपम प्रकाश ने बच्चों के बीच मिठाइयां बांट कर ईद का मुबारकबाद दिया. विधायक मनोज यादव, पूर्व विधायक उमा शंकर अकेला, रामलखन सिंह, प्रमुख पूर्णिमा देवी, जिप सदस्य राकेश रंजन आदि ने ईद की मुबारकबाद दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है