26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एकल विद्यालय के आचार्यों ने निकाली आक्रोश रैली

आतंकी हमले विरोध में शुक्रवार को एकल विद्यालय के आचार्यों ने आक्रोश रैली निकली.

विष्णुगढ़. पहलगाम में हुए आतंकी हमले विरोध में शुक्रवार को एकल विद्यालय के आचार्यों ने आक्रोश रैली निकली. विष्णुगढ़ के चेडरा पंचायत भवन से निकली आक्रोश रैली का नेतृत्व एकल विद्यालय की प्रमुख देवंती देवी ने की. मौके पर सांसद प्रतिनिधि रवींद्र कुमार बरनवाल उर्फ दीपू भाई ने कहा कि इस तरह के कायरतापूर्ण हमले का सरकार कड़ा जवाब दें. रैली में पिंकी देवी, मीरा देवी, सरिता देवी, प्रमिला देवी, संगीता देवी, गौतम भारती, रणधीर कसेरा, राम विजय सिंह, वरुण शर्मा सहित कई लोग शामिल हुए.

विश्व हिंदू परिषद ने कैंडल मार्च निकाला

हजारीबाग. विश्व हिंदू परिषद ने संघ कार्यालय से कैंडल मार्च निकाला, जो झंडा चौक पहुंचकर सभा में तब्दील हो गया. मौके पर डॉ सुबोध सिंह शिवगीत ने कहा कि धर्म पूछकर पर्यटकों की हत्या करना जघन्य अपराध है. इसके लिए हिंदू समाज मुहंतोड़ जवाब देगा. हम सरकार से मांग कर करते है कि आतंकवादियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाये. विहिप के जिलामंत्री अरविंद ने कहा कि केंद्र सरकार आतंकवादियों के खिलाफ गंभीरतापूर्वक कार्रवाई करे. कैंडल मार्च में राम बहादुर सिंह, राजकुमार चौबे, महंत विजयानंद दास, चंद्रशेखर, बजरंग खेतान, नवीन सिंह, किशोर, सहोदर मंडल, अमरदीप यादव, विवेकानंद सिंह, आदित्य, संदीप उपाध्याय, गोलू विकास, अर्पण तन्मय, सुशील सहदेव, सुमन, बजरंग दल संयोजक सिकंदर, गुरुदेव, नंदकिशोर, निरंजन, मुनेश्वर, प्रदीप, डॉ अशोक प्रसाद, सुबोध सिंह, निक्की, सिंटू, सुबोध शर्मा सहित कई लोग शामिल हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel