बड़कागांव. रामनवमी पूजा महासमिति की अध्यक्ष का चुनाव 23 मार्च को होगा. यह चुनाव दैनिक बाजार स्थित चैती दुर्गा मंदिर के परिसर में संध्या सात बजे होगी. यह चुनाव चैती दुर्गा पूजा समिति के देखरेख में होगी. बड़कागांव रामनवमी महासमिति की अध्यक्ष के चुनाव को लेकर बड़कागांव में सरगरमी में तेज हो गयी है. रामनवमी महासमिति की चुनाव को लेकर दो उम्मीदवार वर्तमान अध्यक्ष विवेक सोनी एवं पूर्व अध्यक्ष बिंदेश्वर कुमार उर्फ बिंदु दांगी चुनाव मैदान में है. यह दोनों उम्मीदवार रामनवमी पूजा समितियों के पदाधिकारी एवं सदस्यों से जनसंपर्क करना शुरू कर दिया है. बिंदेश्वर उर्फ बिंदु दांगी 2023 में पूर्व अध्यक्ष राजेश गुप्ता को हराकर अध्यक्ष चुने गये थे. जबकि 2024 में बिंदु दांगी को हराकर विवेक सोनी अध्यक्ष चुने गए थे. इस वर्ष भी दोनों उम्मीदवार के बीच टक्कर है. इस चुनाव में 26 मतदाता वोट करेंगे. जिनमें से बासंती दुर्गा पूजा समिति डेली मार्केट, महावीर पूजा समिति ठाकुर मोहल्ला, कुशवाहा रामनवमी पूजा समिति बड़कागांव, अवतार क्लब लोहार मोहल्ला, संगम युवा क्लब बसरिया टोला, शिव शक्ति युवा क्लब बरगद मोहल्ला, अंबेडकर सबरी युवा क्लब अंबेडकर मोहल्ला, रामदूत क्लब मेंन चौक, रामजानकी महावीर पूजा समिति बनिया टोला चट्टी, श्री राम सेना पूजा समिति 15 नंबर चौक, रामनवमी पूजा समिति गुरुचट्टी, वीर हनुमान पूजा समिति प्रेम नगर, सोनबरसा विस्थापित रामनवमी पूजा समिति बड़कागांव के अध्यक्ष सचिव वोट देंगे. चैती दुर्गा पूजा समिति के सचिव सरोज सोनी इस चुनाव में क्षेत्र के बुद्धिजीवी वर्गों एवं जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी