22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कई प्रखंडों में बिजली संकट

उपभोक्ता परेशान

हजारीबाग. जिले के दारू, टाटीझरिया, सदर, बड़कागांव और केरेडारी प्रखंड में दो दिनों से बिजली संकट गहराया हुआ है. उपभोक्ताओं को दो-तीन घंटे भी लगातार बिजली नहीं मिल रही है, जिससे उनमें नाराजगी है. 25 जुलाई को कवालू विद्युत सब स्टेशन में तकनीकी खराबी के कारण दारू और टाटीझरिया क्षेत्र प्रभावित हुए. वहीं, बड़कागांव 33 केवीए लाइन में गड़बड़ी से बड़कागांव और केरेडारी में 25 व 26 जुलाई की रात बिजली आपूर्ति ठप रही. सिलवार, मेरू, डेमोटांड, पसई, कूद, रेवाली समेत कई इलाकों में बिजली व्यवस्था चरमरायी रही. जानकारी के अनुसार, डीवीसी से निकलने वाले सर्किट तीन और चार को एक साथ जोड़ दिया गया है. सर्किट दो से बड़कागांव और केरेडारी तथा सर्किट तीन से दारू, कवालू, टाटीझरिया और सदर क्षेत्र को बिजली मिलती है. बारिश के कारण किसी एक सर्किट में खराबी आने पर दोनों की बिजली आपूर्ति बाधित हो जाती है. इन दोनों सर्किटों को 55 मेगावाट बिजली की जरूरत है, जबकि फिलहाल केवल 35 मेगावाट ही आपूर्ति हो रही है. ओवरलोड के कारण तकनीकी गड़बड़ी बढ़ रही है. विद्युत सहायक अभियंता अमित कुमार ने बताया कि डीवीसी के बीटीपीएस में खराबी के कारण दोनों सर्किटों को एक साथ जोड़कर आपूर्ति की जा रही है. स्थिति सामान्य होने में करीब एक माह का समय लग सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel