24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिजली खंभा गिरा, बाल-बाल बचे लोग

दारू चौक स्थित बाजार के पास की घटना

दारू. दारू चौक स्थित बाजार के पास बिजली का खंभा गिरने से लोग बाल-बाल बचे. घटना रविवार शाम की है. साप्ताहिक बाजार में भीड़-भाड़ थी. इसी बीच एक वाहन से केबल तार सट गया. यह तार लोहे के बिजली खंभा से बंधा था. वाहन से तार सटते ही लोहे का खंभा झुका और दुकान के छप्पर पर जा गिरा. आसपास खरीदारी कर रहे लोगों ने भागकर जान बचायी. खंभा गिरने से जागो साव, नेमा साव की दुकान के आगे लगी एसबेस्टस शीट क्षतिग्रस्त हो गयी. जागो साव ने बताया कि बिजली खंभा गिरने से बाल-बाल बचे. आर्थिक क्षति का प्रशासन मुआवजा दे.

जन्म व मृत्यु निबंधन को लेकर पंचायत सचिवों को प्रशिक्षण

हजारीबाग. प्रमंडलीय पंचायत प्रशिक्षण केंद्र जबरा में रविवार को जिले के सभी पंचायत सचिवों को जन्म एवं मृत्यु निबंधन से संबंधित प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण का उद्देश्य पंचायत स्तर पर जन्म एवं मृत्यु निबंधन की प्रक्रिया को अधिक प्रभावी एवं सटीक बनाना था. संचालन जिला सांख्यिकी पदाधिकारी मुलिन मरांडी ने किया. अमरनाथ गुप्ता एवं प्रकाश कुमार ने निबंधन प्रणाली में ऑनलाइन प्रविष्टि, डेटा प्रबंधन एवं पोर्टल उपयोग की प्रक्रिया पर बल दिया. जिला पंचायती राज पदाधिकारी रजत अनूप कश्यप सहित सभी प्रखंड सांख्यिकी पर्यवेक्षक उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel