21.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिजलीकुदर टोला में वर्षों बाद बहाल हुई बिजली

बेलकप्पी पंचायत के बिजलीकुदर गांव में वर्षों बाद बिजली आपूर्ति सेवा बहाल हो गयी है.

बरकट्ठा. बेलकप्पी पंचायत के बिजलीकुदर गांव में वर्षों बाद बिजली आपूर्ति सेवा बहाल हो गयी है. बिजलीकुदर टोला के ग्रामीणों ने इस कार्य के लिए मुखिया ललिता देवी व झारखंड आंदोलनकारी धीरेंद्र पांडेय का आभार जताया है. जानकारी हो कि लगभग सात-आठ वर्ष पूर्व बिजलीकुदर में एक नया टोला बसाया गया था, जहां बिजली की समस्या को लेकर ग्रामीणों ने स्थानीय मुखिया और धीरेंद्र पांडेय को समस्या से अवगत कराया था. जिस पर संज्ञान लेते हुए जनप्रतिनिधियों ने विद्युत विभाग के एसी, एइ, जेइ व अन्य पदाधिकारियों से मिलकर लेटर हेड पर आवेदन दिया था. बिजली आने से टोला वासियों में खुशी का माहौल है. इस अवसर पर नंदू राणा, अर्जुन ठाकुर, इंद्रदेव ठाकुर, राजेंद्र गोस्वामी, भीम राणा, मोहन राणा, रवि गोस्वामी, सूरज राणा, रोहित ठाकुर, लक्ष्मण नायक, मनीष पांडेय, असगर मियां, रामेश्वर नायक, मनोज राणा, लीलधारी ठाकुर, नरेश ठाकुर, द्वारिका गोस्वामी, सुनील राणा, मनीष कुमार, चंचला राणा, केबुना खातून समेत अन्य लोग मौजूद थे.

सौ केवीए के दो ट्रांसफॉर्मर का उद्घाटन

केरेडारी. केरेडारी प्रखंड के बुंडू पंचायत के भगत मोड बाजारटांड और दुधी गड्ढा गांव में सौ केवीए के ट्रांसफॉर्मर लगाये गये. बुधवार को इसका उद्घाटन विधायक रोशन लाल चौधरी ने किया. मौके पर मंडल अध्यक्ष लक्ष्मण मंडल, जितेंद्र साहू, मदन साहू, मोहन महतो, दीपक साहू, शुभम साहू, रविशंकर जायसवाल समेत अन्य लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel