टाटीझरिया. प्रखंड क्षेत्र में हाथियों के झुंड ने रविवार की रात धर्मपुर में फिर जमकर उत्पात मचाया. धर्मपुर निवासी मुकेश साव के मकई की फसल और सुरेंद्र प्रसाद यादव के धान के बिचड़ा को नष्ट कर दिया. इससे पहले भी मुकेश साव का चहारदीवारी और फसल को हाथियों ने नुकसान पहुंचाया था. सोमवार को वन विभाग की टीम ने हाथियों के झुंड को बन्हे रोड पार करा दिया है. वहीं विभाग ने केंदुआ, पसेरी व आसपास के लोगों को सावधान रहने को कहा है. खुखड़ी,त फुटका उठाने जंगल में नहीं जाने का भी आग्रह किया है.
विद्यालय भवन का शिलान्यास
बड़कागांव. पोटंगा के पारगढ़ा में उत्क्रमित मध्य विद्यालय के भवन निर्माण का शिलान्यास विधायक रोशन लाल चौधरी ने किया. भवन का निर्माण डीएमएफटी से किया जायेगा. विधायक ने कहा कि विकास का मूल स्तंभ शिक्षा है. शिक्षा का आधार विद्यालय भवन है. विद्यालय भवन बनेगा, तो बच्चे पढ़ेंगे. इससे हमारा घर, गांव व समाज शिक्षित होगा. तभी विकास का पहिया बढ़ेगा. उन्होंने कहा कि अपने विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए प्रतिबद्ध हूं. मौके पर जिला परिषद के कार्यपालक अभियंता आशीष कुमार आनंद, मुखिया चरका करमाली, आजसू प्रखंड अध्यक्ष गौतम वर्मा, अकल मुंडा, भाजपा के दिनेश करमाली, सुनील उरांव, चितरंजन दांगी, पावन मुंडा, रविंद्र गंझू, अनिल प्रसाद, बिरजू कुमार, श्रीराम वर्मा आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है