बरकट्ठा. हाथियों के झुंड ने प्रखंड क्षेत्र के बरकनगांगो पंचायत के ग्राम छुतहरी कटिया उत्क्रमित मध्य विद्यालय में काफी नुकसान पहुंचाया है. 23 जुलाई की रात हाथियों ने विद्यालय के कार्यालय, वर्ग कक्ष के दरवाजे और खिड़की को तोड़ दिया. कमरे में रखे सामानों को क्षतिग्रस्त कर बिखेर दिया. गुरुवार की सुबह प्रधानाध्यापक दिनेश कुमार सिन्हा और शिक्षक विद्यालय पहुंचे, तो घटना की जानकारी हुई. सूचना मिलने पर प्रखंड विकास पदाधिकारी रोशमा डुंगडुंग ने भी विद्यालय पहुंचकर घटना की जानकारी ली. मालूम हो कि चार माह पूर्व भी इस विद्यालय की दीवार, खिड़की व दरवाजा तोड़कर हाथी अनाज खा गये थे. हाथियों द्वारा विद्यालय को नुकसान पहुंचाने से ग्रामीणों तथा बच्चों में भय व्याप्त है.
मध्याह्न भोजन का मैसेज ग्रुप में नहीं डाला, वेतन स्थगित
कटकमसांडी. प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी नागेश्वर सिंह ने पत्र जारी कर विद्यालयों में चल रहे मध्याह्न भोजन संबंधित मैसेज वाटसऐप ग्रुप में शेयर करने का निर्देश दिया था. ऐसा नहीं करने पर उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय चिरूआ, नव प्राथमिक विद्यालय गुरी, नव प्राथमिक विद्यालय होरिया, नव प्राथमिक विद्यालय बीड के प्रधानाध्यापकों का वेतन अगले आदेश तक स्थगित कर दिया गया है. पत्र में वेतन स्थगित करने का कारण विभागीय आदेशों की अवहेलना व कार्य के प्रति लापरवाही बताया गया है..डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है