15हैज6में- क्षतिग्रस्त घर को दिखाते भुक्तभोगी बड़कागांव. बड़कागांव प्रखंड में हाथियों ने मंगलवार को 21वें दिन सांढ पंचायत एवं चंदेल पंचायत के विभिन्न गांव में कहर बरपाया. ललन कुमार ने बताया कि 13 जुलाई की रात सांढ पंचायत से आकर चंदौल पंचायत के होरम, ऊपर महुडर एवं लॉकरा गांव में रात भर उत्पात मचाया. इस दौरान फोरम में दर्जनों लोगों के खेतों में लगे धान के बिचड़े को नुकसान किया. इसके बाद लौकुरा गांव में आकर ललन कुमार (पिता शिव कुमार महतो) के राशन दुकान को तोड़ डाला .जिससे उसके दुकान में रखे गये सात बोरा चावल, एक बोरा चीनी, दाल खा गये एवं पंखा काउंटर, सहित डेढ़ लाख रुपये की सामग्री को तोड़ डाला. इसके बाद जंगबहादुर बिरहोर के घर को हाथियों ने तोड़ डाला. इसके अलावा रामचंद्र गंझू के गाय का शेड को तोड़ डाला . लौकुरा में 14 जुलाई के शाम में भी हाथियों ने कहर बरपाया. पंचायत समिति सदस्य सुनीता देवी, प्रतिनिधि सुरेश चौधरी ने हाथियों द्वारा नुकसान किये गये पीड़ित लोगों के घरों एवं खेतों का निरीक्षण किया. सुरेश चौधरी ने बताया कि 10 किसानों के खेतों में लगाये गये धान की बिचड़े को हाथियों ने रौंद डाला. वन विभाग की टीम एवं सांढ होरम एवं चंदोल के ग्रामीणों ने हाथियों को जंगल की ओर भगाया. समाचार लिखे जाने तक हाथियों का झुंड लॉकुरा के चक्रवार स्थान में जमे हुए थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है