बड़कागांव. 10 दिन बाद केरेडारी प्रखंड से लौटे हाथियों का झुंड बड़कागांव पहुंचा. इन हाथियों ने शनिवार की रात से रविवार की देर शाम तक आंगो पंचायत के ग्राम बरतुआ में कहर बरपाया. तिलका मुर्मू, फागु मुर्मू, शनिचरवा खलखो, सुमित खलखो, रामा खलखो, दीपक खलखो, पंचम मिंज के घर को क्षतिग्रस्त कर दिया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार झुंड में लगभग 20 से 25 हाथी हैं. इससे पहले हाथी बड़कागांव प्रखंड के कांडतरी, सांढ़, गोंदलपुरा व नापोखुर्द पंचायत में उत्पात मचा रहे थे. हाथियों के झुंड को भगाने में वन विभाग को काफी मशक्कत के बाद सफलता मिली थी, लेकिन पुनः हाथियों के धमकने से बड़कागांव प्रखंड के ग्रामीणों में डर का माहौल है. इस संबंध में बड़कागांव वन क्षेत्र पदाधिकारी ने बताया कि हमारी टीम हाथियों को भगाने में जुटी हुई है. ग्रामीण हाथियों के साथ छेड़छाड़ न करें, इससे हाथी और उग्र होंगे. वही आंगो पंचायत की मुखिया नीलम मिज, पंसस प्रतिनिधि मुनेश्वर गंझू ने प्रभावितों को मुआवजा देने की मांग सरकार से की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है