दारू. थाना क्षेत्र के चिरुआ गांव में बुधवार की रात 22 हाथियों का झुंड घुस गया. टाटीझरिया की ओर से पिपचो गांव होते हुए चिरुवा गांव पहुंचे इन हाथियों ने जमकर उत्पात मचाया. जंगली हाथियों ने सीताराम साव के आम बगान और रामचरण साहू समेत कई किसानों के खेत में लगी मकई समेत अन्य फसलों को नुकसान पहुंचाया. देर रात तक हाथी गांव में उत्पात मचाते रहे. जिसके कारण ग्रामीणों ने दहशत में रात जाग कर गुजारी. हाथियों के धमकने की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम व दारू थाना पुलिस चिरुआ गांव पहुंची. ग्रामीणों व टॉर्च, मशाल और सायरन की मदद से हाथियों को चिरुआ जंगल की ओर भगाया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है