हजारीबाग. उपायुक्त शशि प्रकाश सिंह के निर्देश पर सोमवार को समाहरणालय सभागार में अपर समाहर्ता संतोष कुमार की अध्यक्षता में मादक द्रव्यों एवं नशीले पदार्थों की रोकथाम को लेकर जिला स्तरीय समिति की बैठक आयोजित की गयी. बैठक में मादक पदार्थों पर नियंत्रण, युवाओं में नशामुक्ति के प्रति जागरूकता फैलाने, स्कूल-कॉलेजों में अभियान चलाने और पुलिस व प्रशासन के समन्वय से निगरानी व्यवस्था को सशक्त करने पर चर्चा हुई. अपर समाहर्ता ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि नशे के व्यापार में संलिप्त लोगों की पहचान कर उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करें. उन्होंने कहा कि यह केवल प्रशासन की नहीं, बल्कि पूरे समाज की सामूहिक जिम्मेदारी है कि आने वाली पीढ़ियों को नशे के खतरे से बचाया जाये.
पुलिस बल की मौजूदगी में होगा ढौठवा पैक्स का चुनाव
कटकमसांडी. प्रखंड के ढौठवा पैक्स का चुनाव अब दंडाधिकारी और पुलिस बल की मौजूदगी में होगा. सदर अनुमंडल पदाधिकारी ने पत्र जारी कर इसकी जानकारी दी है. पत्र में नामांकन की तिथि 27 जुलाई 2025 घोषित करते हुए एक दंडाधिकारी सहित पुलिस पदाधिकारी और सशस्त्र बल की तैनाती के साथ चुनावी प्रक्रिया संपन्न कराने को कहा है. इसके लिए कनीय अभियंता रौशन हंस को दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त किया है. 10 जुलाई को ढौठवा पैक्स चुनाव के नामांकन के दौरान दो पक्षों के बीच मारपीट हो गयी थी. जिसके कारण चुनाव प्रभारी सह दारू प्रखंड के बीसीओ उग्रनाथ बड़ाइक ने चुनाव स्थगित करने को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी को रिपोर्ट सौंपी थी. जानकारी के अनुसार ढौठवा पैक्स में कई वर्षों से चुनाव नहीं हुआ था. ग्रामीणों के आग्रह पर पैक्स चुनाव की तिथि घोषित की गयी थी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है