हजारीबाग. एनटीपीसी माइनिंग लिमिटेड (एनएमएल) की पकरी बरवाडीह कोयला खनन परियोजना ने विश्व पर्यावरण दिवस मनाया. इस दौरान पकरी बरवाडीह खनन परियोजना द्वारा 31 मई से पांच जून तक पर्यावरण सप्ताह का आयोजन किया गया. बीट प्लास्टिक पॉल्यूशन (प्लास्टिक प्रदूषण को हराओ) को लेकर परियोजना ने कर्मचारियों, आसपास के ग्रामीणों और स्कूली बच्चों को जागरूक करने के लिए कई कार्यक्रम हुए. आरएंडआर कॉलोनी, विभिन्न विद्यालयों एवं हजारीबाग क्षेत्र में निबंध, चित्रकला और स्लोगन प्रतियोगिता आयोजित की गयी, जिसमें स्थानीय प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. पर्यावरण दिवस पर परियोजना के सिकरी कार्यालय, एमएआइटीआइ ढेंगा एवं खनन क्षेत्र में 6000 से अधिक पौधों का सामूहिक रूप से पौधरोपण किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत परियोजना प्रमुख सुब्रत कुमार दास ने पर्यावरण शपथ दिलाकर की. परियोजना प्रमुख ने बताया कि एनएमएल पकरी बरवाडीह कोयला खनन परियोजना सतत विकास और पर्यावरण संरक्षण को सर्वोच्च प्राथमिकता देती है. भविष्य में भी इसी दिशा में और अधिक प्रभावशाली पहल करने के लिए संकल्पित है. इस अवसर पर परियोजना प्रमुख सुब्रत कुमार दास के अलावा सभी विभागों के विभागाध्यक्ष एवं अन्य अधिकारी मौजूद थे.
पर्यावरण दिवस पर सांसद ने दिया संरक्षण का संदेश
हजारीबाग. झील स्थित ओपन एम्फीथिएटर में वन विभाग हजारीबाग पश्चिमी प्रमंडल की ओर से पर्यावरण दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मौके पर हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण प्रत्येक व्यक्ति के दैनिक दिनचर्या में शामिल होना चाहिए. हम सभी लोगों को पर्यावरण एवं प्रकृति के संरक्षण के महत्व को समझना होगा. उन्होंने प्लास्टिक उपयोग में कटौती और जनमानस में जागरूकता फैलाने पर बल दिया. इस दौरान वसुधा कल्याण फाउंडेशन की ओर से मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया गया. इस अवसर पर सदर विधायक प्रदीप प्रसाद, पर्यावरणविद् सह न्यू ह्यूमन फाउंडेशन के डॉ सत्यप्रकाश, भाजपा नेत्री शेफाली गुप्ता, क्षेत्रीय मुख्य वन संरक्षक रवींद्र नाथ मिश्रा, वन प्रमंडल पदाधिकारी पूर्वी विकास कुमार उज्जवल, पश्चिमी मौन प्रकाश, सूरज कुमार सिंह आदि मौजूद थे़डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है