बरकट्ठा. गोरहर थाना पुलिस ने भारी मात्रा में नकली शराब व रैपर बरामद किया है. मामले में पुलिस ने एक कारोबारी को पकड़ा है. यह जानकारी बरकट्ठा पुलिस निरीक्षक इमदाद अंसारी एवं थाना प्रभारी सोनू कुमार ने गोरहर थाना में प्रेस कॉफ्रेंस कर दी. बताया कि एसपी अंजनी अंजन के निर्देश पर सोमवार की अहले सुबह कार्रवाई की गयी. पुलिस ने बंडासिंघा गांव के तेली टोला बरसोती नदी के उपर तुलसी दास (पिता स्व चरका दास) के मकान में छापामारी की. जहां से कोनिक व्हाइट कंपनी की 180 एमएल व्हिस्की की 48 बोतल, इंपीरियल ब्लू 180 एमएल व्हिस्की 229 बोतल, रॉयल स्टैग 375 एमएल व्हिस्की 48 बोतल, आफ्टर डार्क ब्लू रार ग्रीन 180 एमएल का 348 बोतल, छह जरकीन में कुल 240 लीटर शराब बनाने का केमिकल, पैक करने का मशीन, सैकड़ों खाली बोतल, ढक्कन, रैपर एवं बड़ी संख्या में झारखंड सरकार का स्टीकर जब्त किया गया. मामले में शराब कारोबारी ग्राम बंडासिंघा निवासी महेश नायक उर्फ अशोक साव (पिता मेघू नायक) को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. इस संबंध में गोरहर थाना में मामला दर्ज किया गया है. अशोक साव तुलसी दास के मकान को किराये पर लेकर नकली शराब का धंधा कर रहा था. जब्त नकली शराब, केमिकल एवं स्प्रिट की बाजार में अनुमानित कीमत लगभग एक लाख रुपये बतायी जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है