हजारीबाग. विनोबा भावे विवि के राजनीति विज्ञान विभाग में सत्र 2023-25 के छात्रों के लिए शनिवार को विदाई समारोह आयोजित हुआ. अध्यक्षता विभागाध्यक्ष डॉ सुकल्याण मोइत्रा ने की. चतुर्थ सेमेस्टर के आंचल, सुहानी, सोनम, तेजस्वी, विषेक और कतीबुन परवीन ने दो वर्षों के अनुभव साझा किये. द्वितीय सेमेस्टर के छात्रों को प्रेरणात्मक संदेश भी दिये. कार्यक्रम में संगीता और प्रियंका ने गीत प्रस्तुत कर समां बांधा. अमन, सूरज व कृष्णा द्वारा आयोजित खेल प्रतियोगिता में सोनल और विषेक विजयी रहे, जिन्हें सुश्री एवं श्री राजनीति विज्ञान का सम्मान मिला. समाज विज्ञान संकायाध्यक्ष एवं कुलसचिव डॉ सादिक रज्जाक, डॉ प्रमोद कुमार, डॉ अजय बहादुर सिंह, डॉ रुखसाना बानो एवं शोधार्थियों ने भी विचार रखे. संचालन किरण, स्वागत पिंटू और धन्यवाद ज्ञापन कुमार ज्योतिष ने किया.
गुड़वा में लगा 100 केवीए का नया ट्रांसफॉर्मर
हजारीबाग. सखिया पंचायत के ग्राम गुड़वा में ट्रांसफॉर्मर खराब होने से बिजली ठप थी. जिससे ग्रामीणों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था. इसकी जानकारी कांग्रेस नेता मुन्ना सिंह को मिलने पर उन्होंने विद्युत विभाग से 100 केवीए का नया ट्रांसफॉर्मर उपलब्ध कराया. शनिवार को ट्रांसफॉर्मर का उदघाटन कर बिजली बहाल कर दिया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है