बरही. जरहिया डैम में नहाने गये रूपलाल यादव उर्फ रूपण यादव (57 वर्ष) की डूबने से मौत हो गयी. घटना सोमवार की शाम की है. बरही पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर मंगलवार को परिजनों को सौंप दिया. मृतक ग्राम जरहिया के निवासी व किसान थे. खेतों में काम पूरा करने के बाद वे डैम में नहाने गये थे.
बाइक दुर्घटना में युवक घायल, रांची रेफर
पदमा. सरैया पुल के पास सड़क दुर्घटना में बाइक सवार पिंटू यादव (पदमा निवासी) घायल हो गया. उसके सिर पर गंभीर चोटें आयी है. स्थानीय लोगों ने उसके परिजनों को सूचना दी, जिसके बाद परिजन उसे सदर अस्पताल हजारीबाग लेकर गये. वहां से चिकित्सकों ने उसे रांची रेफर कर दिया. डॉक्टरों के अनुसार पिंटू की हालत खतरे से बाहर है. जानकारी के अनुसार पिंटू 28 जुलाई की शाम सात बजे अपनी बहन के घर गारूकुरहा से लौट रहा था. इसी दौरान सरैया पुल के पास बाइक अनियंत्रित होने से सड़क पर गिर गया.सड़क दुर्घटना में दो घायल
बरकट्ठा. प्रखंड क्षेत्र में सड़क दुर्घटना में दो लोग घायल हो गये. इनमें ग्राम बरकट्ठा निवासी विकास कुमार प्रजापति (21 वर्ष, पिता नारायण प्रजापति) तथा दिलचंद कुमार सिंह (18 वर्ष, पिता प्रयाग सिंह) शामिल हैं. इनका इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरकट्ठा में किया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है