केरेडारी. थाना क्षेत्र के सलगा गांव निवासी सीताराम महतो की मौत सड़क दुर्घटना में हो गयी. जानकारी के अनुसार सीताराम महतो ने अपनी बेटी का विवाह आठ मई की रात किया था. नौ मई की सुबह उसकी विदाई हुई थी. विदाई के दिन रात आठ बजे सलगा से सीताराम महतो अपने पूरे परिवार व गोतिया भाई के साथ बेटी के ससुराल कुंदा, रांची जा रहे थे. इसी दौरान रांची बमनेपाही घाटी में बोलेरो अनियंत्रित होकर 40 फीट गड्ढे में जा गिरी. सीताराम की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. बोलेरो में छह लोग सवार थे. घायलों में पत्नी यशोदा देवी, बेटा रोशन कुमार महतो, राजेश कुमार महतो (पिता साहू महतो), तुलेश्वर कुमार महतो (पिता डोमन महतो) व रवि कुमार महतो (कृष्ण कुमार महतो) शामिल हैं. सभी का इलाज रानी हॉस्पिटल रांची में चल रहा है. जहां चारों की स्थिति नाजुक बतायी जा रही है. घटना से केरेडारी प्रखंड क्षेत्र में शोक की लहर व्याप्त है.
लगन कार्यक्रम में बाराती-सराती भिड़े, दो गंभीर
दारू. पुनाई पंचायत के अंबाडीह चोरिया गांव में विवाह कार्यक्रम के पूर्व लगन कार्यक्रम में पहुंचे बाराती और सराती के बीच जमकर मारपीट हुई. इस घटना में लड़की पक्ष के विकास राम (पिता अर्जुन राम) और प्रकाश राम (पिता लक्ष्मण राम) को गंभीर चोट लगी. इसके अलावा सूरज राम व उमाशंकर को हल्की चोट आयी है. सभी घायलों का इलाज स्थानीय स्तर पर किया गया.जानकारी के अनुसार इचाक रतनपुर के खरई गांव से वर पक्ष के लोग लड़की का लगन बांधने दारू थाना क्षेत्र के चोरिया अंबाडीह आये थे. किसी बात को लेकर दोनों पक्षों के बीच विवाद बढ़ गया और मारपीट शुरू हो गयी. बुद्धिजीवियों ने समझा-बुझा कर मामला शांत कराया. लगन बंधी कार्यक्रम के बाद वर और वधु पक्ष के बीच पंचायत हुई. कई शर्तों पर दोनों पक्षों के बीच एकरारनामा कर मामले को शांत कराया गया. लड़का और लड़की का विवाह कार्यक्रम 12 मई को इचाक के खरई में होगा. इस संबंध में दारू थाना प्रभारी शफीक खान ने बताया कि मारपीट की घटना को लेकर किसी पक्ष की ओर से आवेदन नहीं दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है