इचाक. स्वच्छ सर्वेक्षण-2025 को सफल बनाने के उद्देश्य से रविवार को करियातपुर में जल सहिया द्वारा ग्रामीणों के साथ बैठक की गयी. पीएचइडी विभाग से जुड़े स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण कार्यक्रम के तहत सिटिजन फीडबैक बढ़ाने पर चर्चा हुई. ग्रामीणों ने अपने-अपने मोबाइल से फीडबैक दिया. इसके बाद चौक के आसपास आम लोगों से भी फीडबैक दिलवाया गया. जल सहिया संघ की जिलाध्यक्ष सपना शर्मा ने बताया कि बीडीओ संतोष कुमार के निर्देश पर यह पहल की गयी है. मोक्तमा, देवकुली और करियातपुर की जल सहिया ने गांव का भ्रमण कर लोगों को बरसात में जल जमाव रोकने व साफ-सफाई बनाये रखने की सलाह दी, जिससे मलेरिया जैसी बीमारियों से बचा जा सके. कोषाध्यक्ष मंजू देवी, सुनीता देवी, ममता देवी, बिंदिया कुमारी, रवि कसेरा, वार्ड सदस्य अजय कसेरा, मुनिया देवी, संजय कुमार, सूरज महतो, ब्रजेश साव व ग्रामीण मौजूद थे.
सरहुल मैदान में नौ अगस्त को मनेगा आदिवासी दिवस
हजारीबाग. सरहुल मैदान धुमकुड़िया भवन हजारीबाग में नौ अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस मनाने को लेकर रविवार को बैठक हुई. अध्यक्षता आदिवासी केंद्रीय सरना समिति के अध्यक्ष महेंद्र बेक ने की. संचालन संताल स्टूडेंट यूनियन के केंद्रीय अध्यक्ष मनोज टुडू ने किया. कहा गया कि कार्यक्रम सरहुल मैदान में होगा. जिसमें सभी से आदिवासी परिधान लाल पाढ़ साड़ी, धोती व ढोल-नगाड़े के साथ आने पर बल दिया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है