21.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रातभर चला फाइलेरिया विलोपन जांच अभियान

प्रखंड के पश्चिमी पंचायत स्थित नटराज नगर, गोरा बाजार, विधायक मुहल्ला सहित अन्य मोहल्लों में मंगलवार देर रात स्वास्थ्य विभाग द्वारा फाइलेरिया विलोपन कार्यक्रम के तहत नाइट ब्लड सर्वे जांच शिविर लगाया गया.

बड़कागांव. प्रखंड के पश्चिमी पंचायत स्थित नटराज नगर, गोरा बाजार, विधायक मुहल्ला सहित अन्य मोहल्लों में मंगलवार देर रात स्वास्थ्य विभाग द्वारा फाइलेरिया विलोपन कार्यक्रम के तहत नाइट ब्लड सर्वे जांच शिविर लगाया गया. उद्घाटन मुखिया संघ के अध्यक्ष सह सांसद प्रतिनिधि रंजीत कुमार ने किया. शिविर रात 8:30 बजे से शुरू किया गया. पर्यवेक्षक तरुण शर्मा ने बताया कि फाइलेरिया के जीवाणु रात्रि के समय ही हमारे शरीर में एक्टिव मोड में रहते हैं, इसलिए ब्लड जांच रात में की जाती है. शिविर में 307 लोगों के ब्लड का सैंपल लिया गया. शिविर को सफल बनाने में भीबीडी सुपरवाइजर राखी कुमारी, सविता कुमारी, मनोज प्रभाकर, नितेश रंजन, अमित कुमार, शक्ति कमलेश, अवधेश कुमार, मुकेश रवि, रोहित कुमार, वार्ड सदस्य अनीता देवी, सोनी कुमारी, शीला देवी, ममता देवी, किशोर कुमार, तिलेश्वरी देवी, सुनीता देवी, बबिता देवी व सपना देवी ने सहयोग किया.

शिलाडीह लगानवां में बिजली आपूर्ति बहाल

बरकट्ठा. प्रखंड के शिलाडीह लगानवां में बिजली आपूर्ति सेवा बहाल हो गयी है. जानकारी हो कि ग्राम लगानवां में लगा 63 केवीए का ट्रांसफार्मर चार-पांच दिन पूर्व खराब हो गया था. जिसकी सूचना समाजसेवियों व ग्रामीणों द्वारा जिला परिषद सदस्य प्रेरणा प्रिया व प्रतिनिधि सीके पांडेय को दी गयी. प्रेरणा प्रिया ने बिजली विभाग के अधिकारियों से बात करके 100 केवीए का ट्रांसफार्मर उपलब्ध कराया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel