21.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हत्या के मामले आठ पर प्राथमिकी, दो गिरफ्तार

खरेय गांव निवासी गीता देवी की 24 मई की रात हुई मौत के मामले में मृतिका की बहन सूची गांव, थाना पदमा निवासी ने सखी देवी ने इचाक थाना में हत्या का मामला दर्ज कराया है.

इचाक. खरेय गांव निवासी गीता देवी की 24 मई की रात हुई मौत के मामले में मृतिका की बहन सूची गांव, थाना पदमा निवासी ने सखी देवी ने इचाक थाना में हत्या का मामला दर्ज कराया है. प्राथमिकी में मृतिका के पति सूरज रविदास, ससुर कार्तिक रविदास, सास सरिता देवी, दादी सास मंदोदरी व प्रदीप रविदास (सभी खरेय गांव, इचाक निवासी) तथा मालो देवी (कुटुमसुकरी), कौशल्या रविदास व ललिता देवी (शिला, सिमरिया) को आरोपी बनाया है. थाना प्रभारी संतोष कुमार ने बताया कि मृतिका की सास सरिता देवी व मौसी सास मालो देवी को गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया गया है.

पोक्सो एक्ट का आरोपी गिरफ्तार

बड़कागांव. बड़कागांव पुलिस ने पोक्सो एक्ट में सोमवार को मधुईयाढाब का निवासी आशीष कुमार (पिता मुनेश्वर महतो) को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. उस पर 14 वर्षीय नाबालिग लड़की का शादी का प्रलोभन देकर चार माह तक यौन शोषण करने का आरोप है. जब नाबालिग गर्भवती हो गयी, तो युवक ने उससे शादी करने से इंकार कर दिया. इसके बाद नाबालिग ने बड़कागांव थाना में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel