26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सदर थाना में प्राथमिकी दर्ज, जांच-पड़ताल शुरू

महापुरुषों की प्रतिमा खंडित करने का मामला

हजारीबाग. झारखंड के दो स्वतंत्रता सेनानी सिदो-कान्हू व बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री केबी सहाय की प्रतिमा खंडित करने के मामले में शनिवार को सदर थाना में मामला दर्ज किया गया. यह मामला मौर्य कॉलोनी निवासी रमेश कुमार हेंब्रम ने अज्ञात असामाजिक तत्वों के विरुद्ध दर्ज कराया है. बता दें कि 24 जुलाई की देर रात संत कोलंबा कॉलेज के समीप स्थित केबी सहाय पार्क में स्थापित बिहार के मुख्यमंत्री केबी सहाय की प्रतिमा और पीडब्ल्यूडी चौक स्थित सिदो-कान्हू की प्रतिमा को असामाजिक तत्वों द्वारा क्षतिग्रस्त कर दिया गया था. इसकी जानकारी शहरवासियों को 25 जुलाई की सुबह हुई.

सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं : सदर थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर सुभाष सिंह ने कहा कि घटना को लेकर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. अनुसंधान शुरू कर दिया गया हैं. संत कोलंबा कॉलेज मोड़ के समीप केबी सहाय पार्क व पीडब्ल्यूडी चौक के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाले जा रहे हैं. प्रतिमाओं को किसने क्षतिग्रस्त किया है, इसका सुराग नहीं मिल पाया है.

पुलिस रक्षक दल का नहीं दिख रहा असर :

एक माह पूर्व एसपी अंजनी अंजन ने शहर में असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए 50 सदस्यीय पुलिस रक्षक दल का गठन किया था. इसमें शामिल जवानों को मोटरसाइकिल समेत आधुनिक संसाधनों से लैस कर शहर में पेट्रोलिंग में लगाया गया था. लेकिन इनका कोई प्रभाव पड़ता नहीं दिख रहा है. सीमेंट, कंक्रीट व पेरिस ऑफ प्लास्टर से बनी प्रतिमा को खंडित करने में असामाजिक तत्वों को काफी समय लगा होगा, लेकिन इस दौरान पुलिस पेट्रोलिंग पार्टी उस क्षेत्र में नहीं पहुंच पायी. जिसका असामाजिक तत्वों ने फायदा उठाया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel