हजारीबाग. हजारीबाग डेली मार्केट स्थित दो दुकानों में मंगलवार की सुबह आग लग गयी. इस घटना में दोनों दुकान के लाखाें रुपये के सामान जल कर राख हो गये. सूचना मिलते ही अग्निशमन की दमकल गाड़ी पहुंची. दोनों दुकान में जल रहे सामानों को बचाने का प्रयास किया. काफी मशक्कत के बाद आग बुझायी जा सकी. दोनों दुकानदारों ने एक महिला पर आग लगाने का संदेह जताया है. दोनों ने कहा कि पूर्व में एक महिला दुकान में काम करती थी. उसे निकाल दिया गया था. उक्त महिला ने सदर थाना पहुंचकर दोनों दुकानदारों पर मेहनताना नहीं देने का आरोप लगाया था. सदर पुलिस ने महिला व दोनों दुकानदारों के बीच समझौता करा दिया था.
रेडीमेड कपड़ा व बैग की दुकान में लगी थी आग
दीपक साहू के रेडीमेड कपड़ा दुकान व मो शमीम के बैग दुकान में आग लगी थी. दुकानदार दीपक साहू ने कहा कि दुकान में रखे रेडीमेड कपड़े आग से पूरी तरह जल गये. घटना में करीब 10 लाख का नुकसान हुआ है. वहीं मो शमीम ने कहा कि आग इतनी भीषण थी कि दुकान में रखे सभी बैग जल कर राख हो गये. शमीम ने करीब तीन लाख के नुकसान का दावा किया है.आग लगी या लगायी गयी, जांच कर रही है पुलिस
डेली मार्केट स्थित दोनों दुकानों में आग लगी है या लगायी गयी है, इसकी जांच पुलिस कर रही है. सदर पुलिस ने कहा कि दोनों भुक्तभोगी दुकानदारों ने अभी तक घटना को लेकर आवेदन नहीं दिया है. आवेदन मिलने के बाद जांच प्रक्रिया और तेज की जायेगी. इधर, दोनों दुकानदारों के दिये गये बयान के आधार पर भी पुलिस जांच की प्रक्रिया आगे बढ़ा रही है. हालांकि सदर पुलिस घटना को लेकर किसी तरह का बयान देने से परहेज कर रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है