कटकमसांडी. कटकमदाग थाना क्षेत्र के खपरियावां से शुक्रवार को पुलिस ने ब्राउन शुगर का सेवन करनेवाले पांच युवकों गिरफ्तार किया. उनके पास से 13.73 ग्राम ब्राउन शुगर और 2100 रुपये नकद बरामद हुआ. पकड़े गये युवकों में खपरियावां निवासी सुजल कुमार, प्रियांशु सिंह उर्फ बबुआ, शुभम कुमार, सूरज कुमार गुप्ता और नवादा गांव निवासी सरोज कुमार उर्फ छोटू के नाम शामिल हैं. पुलिस को सूचना मिली थी कि खपरियावां के एक खंडहरनुमा घर में कुछ युवक ब्राउन शुगर का नशा करते हैं. साथ ही वे इसके धंधे से जुड़े हैं. कटकमदाग थाना प्रभारी पंकज कुमार के नेतृत्व में छापामारी कर सभी युवकों को पकड़ लिया गया.
वाहन लूटकांड का खुलासा, तीन गिरफ्तार
केरेडारी. कोदवे मोड़ में 14 मई की रात दोपहिया वाहन चालक से लूटपाट करने के आरोपियों को केरेडारी पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपियों में त्रिवेणी कुमार महतो (पिता जीतन महतो ग्राम पगार), मो अख्तर उर्फ कारू (पिता मो शहादत ग्राम कावेद) व मो जुबैर (पिता अब्दुल सत्तार ग्राम काबेद) शामिल हैं. उनके पास से लूटी गयी बाइक व मोबाइल फोन बरामद कर लिया गया है. पूछताछ के बाद पुलिस ने तीनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. छापामारी दल में पुलिस अवर निरीक्षक सह थाना प्रभारी विवेक कुमार, पुअनि टिंकू कुमार सिंह, पुअनि अनूप कुमार, सअनि रवींद्र कुमार आदि शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है