26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शादी के सीजन में फूलों की बहार, कारोबार में उछाल

शादी-विवाह के सीजन में बड़कागांव में फूलों के कारोबार में जबरदस्त तेजी देखी जा रही है. लोग प्राकृतिक फूलों से सजावट को प्राथमिकता दे रहे हैं, जिससे फूल-मालाओं की बिक्री में बढ़ोतरी हुई है.

बड़कागांव. शादी-विवाह के सीजन में बड़कागांव में फूलों के कारोबार में जबरदस्त तेजी देखी जा रही है. लोग प्राकृतिक फूलों से सजावट को प्राथमिकता दे रहे हैं, जिससे फूल-मालाओं की बिक्री में बढ़ोतरी हुई है. बड़कागांव पीएम श्री मध्य विद्यालय के सामने स्थित राजना फूल भंडार में दूल्हा-दुल्हन के लिए जयमाला, समधी मिलन और दूल्हा के वाहन सजाने के लिए विभिन्न प्रकार के सुगंधित फूल उपलब्ध हैं. शादी समारोह के लिए बुके भी तैयार किये जा रहे हैं. गुलाब, रजनीगंधा, गेंदा, बेला, चमेली और डहेलिया जैसे फूलों की मांग अधिक है, जिनसे बाराती वाहनों को भी सजाया जाता है. यहां माला की कीमत दो सौ से पांच हजार रुपये तक है, जबकि बाराती वाहन सजावट के लिए एक हजार से दस हजार रुपये तक खर्च किये जा रहे हैं. राजना फूल भंडार के संचालक नीरज मालाकार ने बताया कि कोलकाता, नयी दिल्ली और नैनीताल से हर प्रकार के फूल मंगाये जाते हैं, जिनका उपयोग बाराती वाहन, पार्टी समारोह, मंदिर और यज्ञ मंडप की सजावट में किया जाता है. फूल-मालाएं बड़कागांव के मुख्य चौक और डेली मार्केट में भी उपलब्ध हैं, जिससे स्थानीय बाजार में रौनक बनी हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel