24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

संगठन सृजन 2025 : कांग्रेस का फोकस गांव-टोला और बूथ स्तर पर मजबूती

कांग्रेस की विचारधारा जन-जन तक पहुंचायें : डाॅ सिरिवेला प्रसाद

हजारीबाग. जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में सोमवार को कार्मेल स्कूल चौक स्थित पैराडाइज बैंक्वेट हाॅल में संगठन सृजन 2025 के तहत एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें हजारीबाग, रामगढ़, कोडरमा और चतरा जिला के पदाधिकारियों ने भाग लिया. अध्यक्षता जिला अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार यादव ने की. मुख्य अतिथि उप प्रभारी डाॅ सिरिवेला प्रसाद ने कहा कि कांग्रेस की विचारधारा जन-जन तक पहुंचानी है. कांग्रेस का लक्ष्य हर गांव हर टोला और बूथ स्तर तक पार्टी को मजबूत करना है. प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने कहा कि झारखंड में कांग्रेस पुनर्जागरण की राह पर है. हम केवल संगठन नहीं, बल्कि बदलाव की नींव रख रहे हैं.

हर घर तक पहुंचे पार्टी का संदेश : बादल पत्रलेख

पूर्व मंत्री बादल पत्रलेख ने कहा कि यह अभियान एक संगठनात्मक प्रक्रिया नहीं, बल्कि कांग्रेस की जड़ों को गांव, पंचायत और हर घर तक मजबूती प्रदान करना है. पूर्व मंत्री जयप्रकाश भाई पटेल ने कहा कि कांग्रेस को रणनीति और प्रशिक्षण से आगे बढ़ाना होगा. कार्यक्रम का संचालन मुन्ना पासवान व प्रमोद दुबे तथा धन्यवाद ज्ञापन भागीरथ पासवान ने किया. मौके पर विधायक ममता देवी, कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष शहजादा अनवर, जयशंकर पाठक, राजीव रंजन, सतीश पाल मुंजनी, गजेंद्र सिंह, केदार पासवान, भीम कुमार, रियाज अहमद, जकीउल्लाह, निसार खान, मनोज नारायण भगत, दिगंबर प्रसाद मेहता, नौशाद आलम, अवधेश कुमार सिंह, लाल मोहन रविदास, शशि मोहन सिंह, शिबू प्रसाद सोनी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel