22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मवि सेलहारा में बाल संसद का गठन

मध्य विद्यालय सेलहारा में संसदीय व्यवस्था के तहत बुधवार को बाल संसद का गठन हुआ. सर्वप्रथम सभी वर्गों को संसदीय क्षेत्र में विभाजित किया गया.

चौपारण. मध्य विद्यालय सेलहारा में संसदीय व्यवस्था के तहत बुधवार को बाल संसद का गठन हुआ. सर्वप्रथम सभी वर्गों को संसदीय क्षेत्र में विभाजित किया गया. अध्ययनरत बच्चों ने मतदान कर सांसदों का चुनाव किया. इसके पूर्व नामांकन, जांच व नाम वापसी की प्रक्रिया की गयी. निर्वाचित सांसदों ने प्रधानमंत्री सहित अन्य मंत्रियों को मतदान कर चुना. प्रधानमंत्री शिवराज कुमार, उपप्रधानमंत्री श्रुति कुमारी, स्वास्थ्य मंत्री सलोनी कुमारी, उपस्वास्थ्य मंत्री राधा कुमारी, स्वच्छता मंत्री विशाल कुमार, उपस्वच्छता मंत्री सिफत खातून, सुरक्षा एवं न्याय मंत्री इरशाद अंसारी, सना अफरोजी, पोषण मंत्री दीपा कुमारी, चाहत परवीन, उपस्थिति मंत्री संध्या कुमारी, अर्चना कुमारी, शिक्षा मंत्री प्रीति कुमारी, दुर्गेश कुमार, कौशल विकास मंत्री रुनझुन कुमार, विकास मंत्री सुमित कुमार, पर्यावरण मंत्री प्रणिका कुमारी, कोमल कुमारी, खेलकूद एवं संस्कृति मंत्री सावन कुमार, मनोज कुमार तथा सूचना एवं संपर्क मंत्री रितिका कुमारी, पल्लवी कुमारी व दीपिका कुमारी को चुना गया. वहीं विपक्ष का नेता सुनील कुमार को बनाया गया. नवचयनित मंत्रियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी गयी. मौके पर प्रधानाध्यापक रामखेलावन रविदास, जनार्दन प्रसाद वर्मा, शिक्षक जन्मेजय सिंह, विजय कुमार, राजेंद्र रविदास, रामचंद्र साहू, राकेश कुमार सिंह, डैजी कुमारी सिंह, रंगीना कुमारी, विकास कुमार उपस्थित थे.

बैठक में शिक्षकों से समय पर उपस्थित होने की अपील

बरकट्ठा. राजकीय कन्या मध्य विद्यालय बरकट्ठा में बुधवार को संकुल स्तरीय बैठक हुई. इसमें संकुलाधीन सभी विद्यालयों के शिक्षकों ने भाग लिया. बैठक की शुरुआत पहलगाम हमले में मारे गये लोगों को श्रद्धांजलि दी गयी़ इसके बाद विद्यालयों में संचालित विभिन्न गतिविधियों पर विस्तृत चर्चा हुई. एचएम महेश चौधरी ने शिक्षकों से प्रत्येक माह होने वाली बैठक में समय पर उपस्थित होने का आग्रह किया. रूम टू रीड के प्रखंड समन्वयक मनीष कुमार लाल ने ज्ञानसेतु, नूपुर, एसए दो, कक्षा एक और दो में बचे हुए सप्ताह की रणनीति, फ्लिपबुक का प्रयोग, कक्षा रूटीन और पुस्तकालय पर शिक्षकों को जानकारी दी. सीआरपी रामकृष्ण पांडेय ने स्कूल रूआर कार्यक्रम और असेंबली के विषय वस्तु की जानकारी दी. बैठक में प्रधानाध्यापक महेश प्रसाद चौधरी, संकुल साधन सेवी रामकृष्ण पांडेय, शिक्षक छत्रु राम महतो, मधु लाल यादव, रामचंद्र साव, संजय कुमार, तुलसी प्रजापति, सुखदेव नायक, कविता कुमारी, गौतम सिंह, शिवराम मांझी, प्रभु सिंह, चरका टुडू और अनिल कुमार समेत अन्य शिक्षक उपस्थित थे़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel