बड़कागांव. उत्क्रमित मध्य विद्यालय तलसवार के सभा कक्ष में बाल संसद एवं मंत्रिमंडल का गठन किया गया. अध्यक्षता प्रभारी प्रधानाध्यापक अर्जुन राम ने की. संचालन शिक्षक वीरेंद्र कुमार व तुलेश्वर कुमार ने किया. मंत्रिमंडल के गठन में सर्वसम्मति नहीं बन पाने के कारण मतदान प्रक्रिया से चुनाव कराया गया. बाल संसद में प्रधानमंत्री पद पर आदित्य कुमार, उप प्रधानमंत्री अंशिका कुमारी, बाल संसद अध्यक्ष संजय कुमार, शिक्षा मंत्री आनंद कुमार, खेलकूद मंत्री खुशी कुमारी, स्वास्थ्य मंत्री कुमारी संगम गुप्ता, बागवानी एवं पर्यावरण मंत्री मोहित कुमार, पोषण मंत्री दुर्गाकांत कुमार, संचार मंत्री नेहा कुमारी बनाये गये. उपस्थिति मंत्री सिमरन कुमारी, कौशल विकास मंत्री दिव्या कुमारी को बनाया गया. बाल संसद के चयनित सभी मंत्रियों एवं सदस्यों को शिक्षक वीरेंद्र कुमार ने उनके अधिकार व कर्तव्य का बोध कराया गया. सभी नव चयनित सदस्यों को शपथ दिलायी गयी. मनोज राम रविदास, उषा राणा, भोलानाथ कुशवाहा, आलोमानी एका, विमल प्रसाद एवं प्रभात कुमार ने सहयोग किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है