पदमा. पदमा मुखिया अनिल मेहता ने राजपरिवार के सदस्य सह पूर्व विधायक सौरभ नारायण सिंह पर आधा दर्जन से अधिक आम रास्ता बंद करने का आरोप लगाया है. इस संबंध में मुखिया ने अपर समाहर्ता हजारीबाग और सीओ पदमा को पत्र देकर आम रास्ता को जनहित में खुलवाने की मांग की है. मुखिया ने बताया कि पहले मुझे एक रास्ता बंद किये जाने की जानकारी मिली थी. सीओ को पत्र लिख कर इसकी जांच कर रास्ता खुलवाने की मांग की थी. कार्रवाई नहीं होने पर आम लोगों ने रास्ता को खोल दिया. इस पर प्रशासन ने बिना जांच किये झूठा आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कर दो लोगों को जेल भेज दिया. एक महीना बीत जाने के बाद भी अभी तक आम रास्ता से संबंधित कोई जांच व कार्रवाई नहीं हुई. इस पर अपर समाहर्ता और अंचल अधिकारी ने जांच कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है