बरकट्ठा. गोरहर थाना पुलिस ने उत्तम यादव गिरोह के चार पेशेवर अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. गोरहर थाना प्रभारी सोनू कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस कर इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि सोमवार सुबह सूचना मिली थी कि उत्तम यादव गिरोह के लोग हथियार से लैस होकर बिना नंबर प्लेट की कार से कारोबारियों से लेवी वसूलने और धमकी देने जाने वाले हैं. सूचना के सत्यापन के बाद बरही डीएसपी अजीत विमल के नेतृत्व में गोरहर थाना प्रभारी के साथ एक टीम का गठन किया गया. गठित टीम ने गोरहर थाना क्षेत्र के चामुदोहर के पास वाहन चेकिंग शुरू की. इसी दौरान बंडासिंघा के रास्ते से आ रही बिना नंबर की एक कार को रोक कर जांच की गयी. जांच के दौरान कार सवार अपराधी भागने लगे, जिन्हें पीछा कर पकड़ा गया. पकड़े गये अपराधियों में ग्राम अव्वल मुहल्ला चतरा निवासी नितेश वर्मा उर्फ संटू (पिता राजेश प्रसाद उर्फ बॉबी), ग्राम दीवानखाना मुहल्ला बाजारटांड़ थाना सदर, चतरा निवासी बिट्टू वर्मा उर्फ बिट्टू सोनी (पिता स्व बिनोद प्रसाद), ग्राम घंघरी (गोदाम मुहल्ला) थाना वशिष्ठ नगर, जोरी चतरा निवासी जटाधारी यादव उर्फ मोदी (पिता जोधी यादव) और ग्राम अव्वल मुहल्ला थाना चतरा निवासी सुनील कुमार (पिता स्व जवाहर राम) शामिल हैं. तलाशी में नितेश वर्मा उर्फ संटू तथा बिट्टू वर्मा उर्फ बिट्टू सोनी के पास से एक-एक लोडेड देसी कट्टा तथा 315 बोर का एक-एक जिंदा कारतूस और चार मोबाइल फोन बरामद हुए. बिना नंबर प्लेट की कार को भी जब्त किया गया.
पूछताछ में सरगना के कहने पर धमकी देने की बात कबूली
कड़ाई से पूछताछ करने पर चारों ने उत्तम यादव गिरोह के लिए काम करने की बात स्वीकारी. बताया कि गिरोह के सरगना के कहने पर हजारीबाग जिले के विभिन्न क्षेत्रों में ठेकेदारों और व्यवसायियों से लेवी वसूली तथा धमकी देने जा रहे थे. पकड़े गये जटाधारी यादव उर्फ मोदी के विरुद्ध चतरा सदर थाना में पहले से आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है