22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

परीक्षा नियंत्रक का चार घंटे घेराव

परीक्षा परिणाम, फीस वृद्धि व सत्र में देरी को लेकर एनएसयूआइ का प्रदर्शन

हजारीबाग. विनोबा भावे विश्वविद्यालय में परीक्षा परिणाम में अनियमितता, विशेष जेनेरिक परीक्षा की बढ़ी हुई फीस और सत्र के लगातार विलंब को लेकर छात्र संगठन एनएसयूआइ ने सोमवार को प्रदर्शन किया. हजारीबाग जिला अध्यक्ष अभिषेक राज कुशवाहा के नेतृत्व में छात्रों ने परीक्षा नियंत्रक कार्यालय का घेराव कर चार घंटे तक शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया. छात्रों का आरोप था कि हाल ही में घोषित पीजी तृतीय सेमेस्टर के परिणामों में गणित, भौतिकी और जंतु विज्ञान जैसे विषयों में बड़ी संख्या में विद्यार्थियों को प्रमोट कर दिया गया. छात्र उत्तर पुस्तिकाओं की दोबारा जांच कराने की मांग कर रहे थे. छात्रों ने बताया कि इस मुद्दे को लेकर 10 दिन पूर्व परीक्षा नियंत्रक को ज्ञापन सौंपा गया था, परंतु कोई ठोस पहल नहीं की गयी. अभिषेक राज ने कहा कि पूर्व में विशेष जेनेरिक पेपर की परीक्षा फीस 250 रुपये प्रति सेमेस्टर थी, जिसे बढ़ाकर इस बार 2600 रुपये कर दिया गया है. उन्होंने इस निर्णय को अव्यवहारिक बताते हुए तत्काल इसे वापस लेने की मांग की.

विभागाध्यक्षों से सुझाव मांगा गया है

परीक्षा नियंत्रक डॉ पंकज कुमार मांझी ने छात्रों को आश्वस्त किया कि प्रमोट छात्रों से संबंधित विषयों पर संबंधित विभागाध्यक्षों से लिखित सुझाव मांगे गये गये हैं. इस पर कुलपति की उपस्थिति में निर्णय लिया जायेगा. साथ ही, जेनेरिक परीक्षा फीस में राहत देने पर भी विचार किया जा रहा है. प्रदर्शन में लवकुश पांडेय, आदर्श आनंद, राजेश महतो, गुलाम सर्वर, रितेश तिवारी, धनंजय सिंह समेत काफी संख्या में छात्र शामिल थे

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel