इचाक. एनएच-33 पथ पर इचाक थाना क्षेत्र के बोंगा सेवाने नदी पुल के पास सड़क दुर्घटना में दांगी गांव के एक ही परिवार के चार लोग घायल हो गये. घटना शनिवार को करीब 12 बजे दिन घटी. घायलों में जगलाल महतो, उसके पुत्र प्रेम कुमार, पुत्रबधू पार्वती देवी और 16 वर्षीय बेटी सुधा कुमारी शामिल है. सभी सदस्य हजारीबाग से इ-रिक्शा (टोटो) से अपने घर दांगी लौट रहे थे. इसी बीच बोंगा पुल के पास पीछे से तेज रफ्तार में आ रही आर्टिका कार ने टोटो में टक्कर मार दिया, जिससे टोटो क्षतिग्रस्त हो गया. उसमें सवार सभी लोग घायल हो गये. स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को तत्काल शेख भिखारी मेडिकल अस्पताल हजारीबाग भेज दिया. सभी घायलों का प्राथमिक उपचार किया गया. स्थिति को देखते हुए घायल सुधा कुमारी को रिम्स रांची रेफर किया गया. सूचना मिलने पर जिला परिषद अध्यक्ष उमेश मेहता सदर अस्पताल पहुंचे. घायलों का हालचाल जाना. दुर्घटना के बाद आर्टिका वाहन को इचाक पुलिस ने जब्त कर लिया है.
जीटी रोड पर दो वाहन के बीच भिड़ंत
बरकट्ठा. प्रखंड क्षेत्र के ग्राम शिलाडीह मोड़ के समीप दो वाहनों के बीच भिड़ंत हो गयी. घटना शनिवार की दोपहर तीन बजे के करीब जीटी रोड़ पर हुई. बरही की ओर से आ रही कंटेनर नंबर एनएल 01 एबी 1875 और बगोदर की ओर से आ रही ट्रक नंबर यूपी 33 एटी 9442 दोनों की आमने-सामने टक्कर हो गई. हादसे में कंटेनर चालक को मामूली चोटें आईं. मौके पर गोरहर पुलिस ने पहुंच कर दुर्घटनाग्रस्त ट्रक को हटवाकर मार्ग को चालू करवाया.जानकारी हो कि वन वे सड़क के कारण आए दिन हादसा होते रहता है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है