कटकमसांडी. हजारीबाग-बड़कागांव मुख्य मार्ग में फतहा चौक के समीप सोमवार की शाम सड़क दुर्घटना में एक युवती समेत चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों में केरेडारी थाना क्षेत्र के बुंडू गांव के रूपेश कुमार और सीमा बुंडू, हजारीबाग रसूलीगंज के नारायण कुमार व एक अन्य का नाम शामिल है. सीमा और रूपेश हजारीबाग से केरेडारी जा रहे थे. वहीं नारायण अपने साथी के साथ बड़कागांव की ओर से हजारीबाग आ रहे थे. इसी बीच दोनों की मोटरसाइकिल की आमने-सामने की टक्कर हो गयी. जिसमें चारों लोग घायल हो गये. स्थानीय लोगों ने घायलों को शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा. ट्रैक्टर के धक्के से बालक घायल, रेफर बरकट्ठा. प्रखंड क्षेत्र के ग्राम बंडासिंघा पतालसुर पुल के समीप ट्रैक्टर के धक्के से एक 10 वर्षीय बालक गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना सोमवार की शाम की है. बालक बरकट्ठा से गोरहर की ओर जा रहा था. सड़क पर गंभीर अवस्था में पड़े बालक को ग्रामीणों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरकट्ठा में भर्ती कराया. जहां से चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल हजारीबाग रेफर कर दिया. घायल बच्चे का नाम व पता नहीं चल पाया है. लोगों के अनुसार बालक ग्राम पहाड़पुर गोरहर का रहने वाला है. सर्पदंश से युवक की मौत चौपारण. बहेरा निवासी प्रेमधारी भुइयां (45 वर्ष) की मौत सर्पदंश से 20 जुलाई की देर रात हो गयी. वह घर से शौच के लिए निकला था. इसी बीच उसे करैत सर्प ने डस लिया. रात में ही उसे सीएचसी लाया गया. जहां जांच के बाद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजन को सौंप दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है