केरेडारी. थाना क्षेत्र के भदईखाप के लबनिया मोड़ के समीप सड़क दुर्घटना में चार लोग घायल हो गये. घायलों में बड़कागांव थाना क्षेत्र के आंगो गांव निवासी लक्षवा महतो (पिता उगन महतो), सिधेश्वर गंझू (पिता मंगोलिया गंझू), बड़कागांव के शिबू महतो (पिता भीखू महतो) व रामगढ़ जिले के सिरका अरगड्डा निवासी मुकेश महतो (पिता जानकी महतो) शामिल हैं. घटना मंगलवार देर रात की है. बताया जा रहा है कि सभी लोग सवारी गाड़ी से टंडवा की ओर से आ रहे थे. इसी क्रम में ओसेल कोल ट्रांसपोर्टिंग कंपनी की हाइवा सवारी गाड़ी से टकरा गयी. सूचना मिलने के बाद घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र केरेडारी लाया गया. जहां चिकित्सकों ने गंभीर स्थिति को देखते हुए चारों को प्राथमिक इलाज के बाद शेख भिखारी मेडिकल अस्पताल भेज दिया.
फरार आरोपी के घर चिपकाया इश्तेहार
हजारीबाग. नौ वर्ष से फरार आरोपी के घर बड़ा बाजार टीओपी पुलिस ने बुधवार को इश्तेहार चिपकाया. आरोपी बड़ाबाजार थाना क्षेत्र के खिरगांव हबीबी नगर निवासी शकील अहमद (पिता गुलाम मोहम्मद) पर लातेहार जिला में मामला दर्ज है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है