हजारीबाग. शहर के नेताजी सुभाष चंद्र बोस (अनाथ) विद्यालय में अध्ययनरत मोहित कुमार, प्रमोद कुमार, सन्नी कुमार व तापेश्वर गंझू का चयन राष्ट्रीय योग ओलंपियाड में हुआ है. डीइओ प्रवीण रंजन ने विद्यार्थियों को सम्मानित किया. वहीं, राष्ट्रीय स्तर पर बेहतर प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दी हैं. मोहित कुमार एवं प्रमोद कुमार वर्ग 6-8 में और सन्नी कुमार व तापेश्वर गंझू वर्ग 9-10 के लिए राष्ट्रीय स्तर पर कन्याकुमारी में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय योग ओलंपियाड में अपना प्रदर्शन करेंगे. 20 मई को राज्य स्तरीय योग ओलंपियाड में चारों विद्यार्थियों का चयन किया गया है. राज्य स्तरीय योग ओलंपियाड रांची के खेलगांव में हुआ था. डीइओ ने मंगलवार को अपने कार्यालय कक्ष में देर शाम विद्यार्थियों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया.
कोई भी किशोरी शिक्षा से वंचित न रहे : बीडीओ
कटकमसांडी. प्रखंड मुख्यालय सभागार में गुरुवार को बालिका शिविर परियोजना को लेकर बीडीओ शिव बालक प्रसाद ने बैठक की. मौके पर बीडीओ ने बताया कि 15 से 18 वर्ष की किशोरियां, जिन्होंने किसी कारणवश पढ़ाई छोड़ दी है, उन्हें बालिका शिविर परियोजना के माध्यम से पुनः मुख्यधारा की शिक्षा से जोड़ा जायेगा. इस परियोजना के तहत किशोरियों को राष्ट्रीय मुक्त विद्यालय शिक्षा संस्थान (एनआइओएस) के माध्यम से औपचारिक शिक्षा से जोड़ा जायेगा. प्लान इंडिया की ओर से प्रोजेक्ट को-ऑर्डिनेटर बिनोद राणा ने परियोजना की रूपरेखा, उद्देश्यों और पिछले तीन वर्षों की उपलब्धियों पर प्रेजेंटेशन दिया. उन्होंने बताया कि यह परियोजना किशोरियों को शिक्षित करेगी. सीओ विजय कुमार ने कहा कि परियोजना के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए ग्राम पंचायत स्तर पर कंवर्जेंस मीटिंग की जानी चाहिए. पंचायत स्तरीय भागीदारी से इस प्रयास को जन-आंदोलन का रूप दिया जा सकता है. वहीं प्रखंड प्रमुख कुमारी विनिता कुमारी ने प्लान इंडिया की कार्ययोजना को विस्तार से सुनकर परियोजना को हरसंभव सहयोग देने का आश्वासन दिया. बैठक में पंचायतों के मुखिया, साहीया, साथी दीदी तथा प्लान इंडिया की टीम सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है