22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मालवाहक टेंपो पलटा, हताहत नहीं

अचलजामो-सिरंय-बगोदर पथ जर्जर

हजारीबाग. विष्णुगढ़ का अचलजामो-सिरंय बगोदर पथ पूरी तरह जर्जर हो गया है. बरसात में सड़क तालाब में तब्दील हो जाती है. इस कारण इस मार्ग पर गाड़ियों का पलटना आम हो गया है. शनिवार को उक्त मार्ग पर सिरंय झरीपुल के नजदीक जलजमाव के कारण एक मालवाहक टेंपो पलट गया. जिससे वाहन में लदी पाइप टूट-फूट गयी. जलजमाव के कारण इस सड़क पर रात के अंधेरे में चलना दूभर हो गया है. सड़क के बीचों बीच कई गड्डे हो गये हैं. जहां घुटना भर पानी जमा हो गया है. जिससे लोगों का पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है. अचलजामो के ग्रामीणों ने बताया कि सांसद, विधायक से सड़क मरम्मत को लेकर कई बार शिकायत की गयी, लेकिन सड़क नहीं बनी. शीघ्र पहल नहीं होने पर क्षेत्र के लोग सड़क पर उतरकर आंदोलन करने को बाध्य होंगे.

डीसी ने किया कंपोजिट शराब दुकान का निरीक्षण

चौपारण. उपायुक्त ने चौपारण प्रखंड स्थित अनुज्ञप्ति प्राप्त कंपोजिट शराब दुकान का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने दुकानों में उपलब्ध शराब के स्टॉक का भौतिक सत्यापन किया. शराब बिक्री की जांच की. दुकानदारों को निर्देश दिया कि शराब की बिक्री सरकार द्वारा निर्धारित खुदरा मूल्य (एमआरपी) पर ही करें. उन्होंने ग्राहकों के लिए प्रतिष्ठानों के सामने सूचना लगाने का निर्देश दिया. कहा कि निर्धारित दर से अधिक मूल्य पर शराब बेचना दंडनीय अपराध है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel