हजारीबाग. अर्बन हाट होमगार्ड चौक के समीप वस्त्र मंत्रालय द्वारा आयोजित सात दिवसीय गांधी शिल्प बाजार मेला का उदघाटन पूर्वोत्तर राज्य क्षेत्रीय निदेशक संदीप कुमार, हस्तशिल्प सेवा केंद्र की सीमा सिंह, पुष्प राजन, भवानी प्रसाद, नरेश ठाकुर, संजय सिंह व तरन्नुम ने संयुक्त रूप से किया. निदेशक संदीप कुमार ने बताया कि मेले में झारखंड, बिहार, ओडिशा, कोलकाता, उत्तर प्रदेश व मध्य प्रदेश सहित विभिन्न राज्यों के 40 हस्तशिल्प कारीगर भाग ले रहे हैं. यहां बांस, जूट, पीतल, ढोकरा धातु, मिट्टी के खिलौने, सोहराई पेंटिंग, मधुबनी कला, गया का बंदेज, जुड़ी, दुपट्टा, साड़ी जैसे हस्तनिर्मित वस्त्र एवं शिल्प सामग्री का प्रदर्शन और बिक्री की जा रही है. सीमा सिंह ने कहा कि यह मेला शिल्पकारों को प्रोत्साहन व रोजगार के नये अवसर देगा. जन जागरण केंद्र के सचिव संजय सिंह ने बताया कि इसका उद्देश्य स्थानीय शिल्पकारों को मंच प्रदान करना है, जिससे वे अपनी कला दिखाकर आय बढ़ा सकें और आत्मनिर्भर बन सकें. संचालन हस्तशिल्प विकास संस्था के सचिव नरेश ठाकुर ने किया. मौके पर राजेंद्र प्रसाद, संजय गोप, पंकज ठाकुर समेत कई लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है