21.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पीएम बीमा योजना के तहत लाख रुपये का चेक दिया

बैंक ऑफ इंडिया मंगुरा शाखा में प्रधानमंत्री जीवन बीमा के तहत लाभुक के आश्रित सुरेंद्र कुमार को दो लाख रुपये का चेक दिया गया.

इचाक. बैंक ऑफ इंडिया मंगुरा शाखा में प्रधानमंत्री जीवन बीमा के तहत लाभुक के आश्रित सुरेंद्र कुमार को दो लाख रुपये का चेक दिया गया. शाखा प्रबंधक शुशांत कुमार ने बताया कि 18 से 50 वर्ष तक के आयु के व्यक्ति बीमा जरूर करायें. किसी भी तरह से मृत्यु होने पर लाभुक को इसका लाभ मिलेगा. बीमा की राशि खाता से स्वतः बीमा कंपनी 436 रुपये काट लेती है. लाभुक सुरेंद्र कुमार ने कहा कि मैंने अपनी पत्नी रूबी कुमारी के जीवित रहते बैंक में प्रधानमंत्री बीमा करवाया था, जिसके लिए प्रत्येक वर्ष 436 रुपये किस्त देनी पड़ती थी. बीमारी के कारण पत्नी की मृत्यु हो गयी. इसके बाद मैंने बैंक में जाकर शाखा प्रबंधक के पास क्लेम किया. क्लेम करने के एक माह के अंदर दो लाख रुपये बीमा का पैसा मिला.

माइक्रोस्कोप खराब होने से मोतियाबिंद सर्जरी बंद

हजारीबाग. मेडिकल कॉलेज अस्पताल स्थित नेत्र विभाग में माइक्रोस्कोप खराब होने के कारण पिछले कई महीनों से मोतियाबिंद सर्जरी बंद है, जिससे जरूरतमंद मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. सांसद के मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी ने इस मामले को सांसद मनीष जायसवाल को अवगत कराया है. स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी और जिला प्रशासन को ट्वीट करते हुए इस बात की जानकारी दी है. उन्होंने खराब पड़े माइक्रोस्कोप को शीघ्र चालू करने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel