हजारीबाग. 50 वर्षों से वीर वस्त्रालय में गुलाम जिलानी महावीरी झंडे की सिलाई करते आ रहे हैं. छोटे-बड़े सभी प्रकार के रामनवमी झंडा को ये तैयार करते हैं. यह वस्त्रालय बड़ा बाजार धोबी गली के पास स्थित है. कारीगर गुलाम जिलानी ने बताया कि तीन पीढ़ी से इसी संस्थान में रामनवमी का झंडा तैयार कर रहे हैं. हिंदू-मुसलिम एकता की यह मिसाल है. गुलाम जिलानी का मानना है कि हम सभी देशवासी एक हैं. गुलाम जिलानी के हाथों तैयार झंडा अयोध्या राम मंदिर के लिए भेजा गया था. रामनवमी के अवसर पर वीर वस्त्रालय से झारखंड के विभिन्न जिलों में झंडा भेजा जाता है. वीर वस्त्रालय के मालिक देवेंद्र जैन ने बताया कि हमारे यहां 50 रुपये से लेकर 20 हजार रुपये तक के झंडे तैयार किये जा रहे हैं. अभी सबसे बड़ा झंडा जमशेदपुर के लिए 50 फीट ऊंचा 40 झंडा बनाया गया है. दर्जी गुलाम जिलानी ने बताया कि अभी तक प्रभु श्रीराम और बजरंगबली का लाखों झंडा हमने तैयार की है. इससे पहले मेरे दादा और पिताजी रामनवमी का झंडा बनाते थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है