22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

वार्ता में महाप्रबंधक ने दिया सकारात्मक पहल का आश्वासन

चरही महाप्रबंधक कार्यालय सभागार में शुक्रवार को सीसीएल प्रबंधन और आजसू पार्टी के प्रतिनिधियों के बीच द्विपक्षीय वार्ता हुई.

चरही. चरही महाप्रबंधक कार्यालय सभागार में शुक्रवार को सीसीएल प्रबंधन और आजसू पार्टी के प्रतिनिधियों के बीच द्विपक्षीय वार्ता हुई. मौके पर महाप्रबंधक सत्यप्रकाश सिंह ने सकारात्मक पहल करने का आश्वासन दिया. साथ ही सभी समस्याओं के समाधान के लिए सीसीएल मुख्यालय को प्रस्ताव भेजने का निर्णय लिया गया. मांडू विधायक निर्मल महतो उर्फ तिवारी महतो ने कहा कि सभी समस्याएं क्षेत्र से संबंधित हैं, इसलिए इन मांगों पर प्रबंधन को तत्काल समाधान करना चाहिए. आजसू पार्टी हजारीबाग जिलाध्यक्ष परमेश्वर महतो ने स्थानीय बीटेक, डिप्लोमा होल्डर और आइटीआइ प्रशिक्षित बेरोजगारों को सीसीएल कंपनी या आउटसोर्सिंग कंपनियों में योग्यता के आधार पर नियोजित करने की मांग रखी. वार्ता में केंद्रीय सचिव हेमलाल महतो, केंद्रीय सदस्य लालचंद महतो, सुरेंद्र महतो, जिला पार्षद बासुदेव करमाली, भोला तुरी, जिला उपाध्यक्ष सह मुखिया मदन महतो, निरंजन महतो, जिला सचिव विष्णु महतो, लोकनाथ महतो, किशुन महतो, महेंद्र महतो, प्रभात कुमार महतो और सीसीएल प्रबंधन के कार्मिक प्रबंधक एस चतुर्वेदी, सभी पीओ और सीएसआर पदाधिकारी शामिल हुए.

गैलेक्सी हाई स्कूल में श्रमिक दिवस मना

कटकमसांडी. गैलेक्सी हाई स्कूल पबरा रोड हजारीबाग में एक मई को श्रमिक दिवस मनाया गया. कार्यक्रम की शुरुआत विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम से की. इस दौरान श्रमिकों की मेहनत और उनके योगदान को दर्शाते हुए भावनात्मक गीत व प्रेरणादायक नाटक का मंचन किया गया. प्राचार्य दीपक शर्मा ने कहा कि श्रम की गरिमा को पहचानना हम सभी का कर्तव्य है. हर श्रमिक सम्मान के योग्य है. निदेशक चांद अंसारी ने भी सभी कर्मचारियों की मेहनत की सराहना करते हुए कहा कि उनकी लगन और सेवा भावना ही विद्यालय की सफलता का आधार है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel