हजारीबाग. कांग्रेस के संविधान बचाओ अभियान के तहत रांची में छह मई को आहूत रैली को सफल बनाने के उद्देश्य से बुधवार को पार्टी कार्यालय कृष्ण वल्लभ आश्रम में झारखंड गोसेवा आयोग के अध्यक्ष राजीव रंजन और जिलाध्यक्ष शैलेंद्र कुमार यादव ने प्रेस वार्ता की. मौके पर राजीव रंजन ने कहा कि केंद्र सरकार संवैधानिक मूल्यों का हनन कर रही है. राजनीतिक प्रतिशोध की भावना से केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग किया जा रहा है. उन्होंने देश में बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि केंद्र सरकार के पास इन समस्याओं को दूर करने की कोई ठोस योजना नहीं है. उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार आपसी भाईचारा और असमानता की खाई को बढ़ाने का काम कर रही है. उन्होंने न्यायपालिका पर दबाव बनाने के लिए केंद्र सरकार के मंत्रियों द्वारा की जा रही बेतुकी बयानबाजी की भी आलोचना की. राजीव रंजन ने बताया कि छह मई को रांची के पुराना विधानसभा धुर्वा मैदान में आयोजित संविधान बचाओ रैली में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, केसी वेणुगोपाल, भूपेश बघेल समेत कई राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय नेता शामिल होंगे. जिला स्तरीय रैली चार से 10 मई तक झारखंड के सभी जिलों में आयोजित होगी. 11 से 17 मई तक यह रैली सभी विधानसभा मुख्यालयों में की जायेगी. इसके बाद 20 से 30 मई तक घर-घर जनसंपर्क अभियान चलाया जायेगा. जिलाध्यक्ष शैलेंद्र यादव ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से इस कार्यक्रम को सफल बनाने में पूरा सहयोग देने की अपील की. प्रेसवार्ता में मनोज नारायण भगत, अशोक देव, निसार खान, सलीम रजा, गुड्डू सिंह, कृष्णा प्रसाद, संजय तिवारी, दिलीप रवि, भैया असीम, विजय सिंह, अजीत सिंह, मो मुस्ताक, परवेज अहमद सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है