23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कोल्ड स्टोरेज नहीं होने से बर्बाद हो जाती हैं हरी सब्जियां

हजारीबाग जिले के कृषि प्रधान बड़कागांव प्रखंड में कोल्ड स्टोरेज नहीं रहने से हरी सब्जियां बर्बाद हो रही हैं. ऐसे में किसानों को हर साल लाखों रुपये की क्षति होती है.

बड़कागांव. हजारीबाग जिले के कृषि प्रधान बड़कागांव प्रखंड में कोल्ड स्टोरेज नहीं रहने से हरी सब्जियां बर्बाद हो रही हैं. ऐसे में किसानों को हर साल लाखों रुपये की क्षति होती है. किसानों का कहना है कि बड़कागांव प्रखंड में लगभग 30 वर्ष से कोल्ड स्टोरेज का मुद्दा उठाया जा रहा है. हर चुनाव में यह प्रमुख मुद्दा रहता है. आश्वासन भी मिलता है, लेकिन चुनाव जीतने के बाद जनप्रतिनिधि इसे भूल जाते हैं. कृषक जानी कुमार महतो, अशोक महतो व गंदोरी महतो का कहना है कि लोकसभा और विधानसभा चुनाव जीतने के बाद भी कोल्ड स्टोरेज के बारे में कोई नेता पहल नहीं कर रहा है. किसान वर्ग आज भी कोल्ड स्टोरेज बनने के इंतजार में बैठे हैं. हालांकि जिप सदस्य यासमीन निशा व प्रमुख फुलवा देवी इस बार कोल्ड स्टोरेज बनाने के लिए सकारात्मक पहल की है. अब देखना है कि कोल्ड स्टोरेज कितने दिन में तैयार होता है.

क्या कहते हैं किसान

बड़कागांव पूर्वी पंचायत के किसान रामधनी महतो का कहना है कि कोल्ड स्टोरेज नहीं रहने से सब्जियां खराब हो जातीं हैं. सब्जियां बर्बाद न हो इसके लिए हमें उसे व्यवसायियों को औने-पौने दाम पर देना पड़ता है. कृषक चौक निवासी आरती देवी का कहना है कि बाबू कोल्ड स्टोरेज बनतलों तो हमीन के सब्जियां खराब नाय होतलव…गुरु चट्टी निवासी धनेश्वर महतो का कहना है कि कोल्ड स्टोरेज नहीं रहने से किसानों की मजबूरी का लाभ बाहरी व्यापारी उठा लेते हैं. खेतों से सब्जियां हम लोग घर में लाते हैं. घर में रखे-रखे सब्जियां गल जातीं हैं. यही वजह है कि कम पैसे में हम लोग व्यापारियों के पास सब्जियां बेच देते हैं. कृषक चौक निवासी लाखों देवी का कहना है कि कोल्ड स्टोरेज रहने से किसानों के साथ-साथ उपभोक्ताओं को भी लाभ होता. शकुंतला देवी का कहना है कि नेता सब केवल वादा करते हैं, काम नहीं करते हैं. बहुत दिनों से कोल्ड स्टोरेज की चर्चा हो रही है, लेकिन आज तक नहीं बना है.

दैनिक बाजार की स्थिति

दैनिक बाजार में हर दिन ताजी सब्जियों की बिक्री होती है. दर्जनों गांव के किसान खेत से हरी सब्जी लेकर सीधे बाजार पहुंच जाते हैं, ताकि जल्दी-जल्दी उनकी सब्जी बिक जाये. सब्जियां घर में लंबी अवधि तक रखने पर खराब हो जातीं हैं. ऐसे में किसान कम दाम में भी सब्जियां व्यापारियों को बेच देते हैं.

स्थान चयन में हो रही है देरी

जिप सदस्य यासमीन निशा का कहना है कि जिला की बैठक में कोल्ड स्टोरेज के मुद्दे को रखी हूं. बनाने के लिए योजना तैयार कर ली गयी है. प्रमुख फुलवा देवी का कहना है कि कोल्ड स्टोरेज बनाने के लिए डीएमएफटी फंड से पैसा का अलॉटमेंट हो चुका है, लेकिन स्थान चयन में देरी हो रही है. हम सभी चाहते हैं बड़कागांव ब्लॉक के पास कोल्ड स्टोरेज बने, लेकिन कुछ किसान दूसरी जगह कोल्ड स्टोरेज बनाने को कह रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel