हजारीबाग. सदर प्रखंड के तरवा खरवा गांव में श्रीश्री 1008 शिव परिवार सह हनुमंत प्राण प्रतिष्ठा रूद्र महायज्ञ का आयोजन किया गया है. 28 अप्रैल को कलशयात्रा के साथ महायज्ञ की शुरुआत होगी. महायज्ञ को सफल बनाने को लेकर समिति का गठन किया गया है. जिसमें अध्यक्ष प्रमोद कुमार मेहता, सचिव उदय नारायण सिंह, कोषाध्यक्ष परमेश्वर मेहता बनाये गये हैं. इसके अलावा अन्य पदधारियों का भी चुनाव किया गया है, जो महायज्ञ को सफल बनाने में जुटे हुए हैं. अध्यक्ष प्रमोद मेहता ने बताया कि 29 अप्रैल को बेदी पूजन, 30 अप्रैल को बेदी पूजन, अधिवास का कार्यक्रम होगा. एक मई को मंडप पूजन, हवन किया जायेगा. बनारस के कथावाचक कमल दास बाबा द्वारा प्रवचन किया जायेगा. दो मई को प्राण प्रतिष्ठा और भक्ति जागरण का आयोजन होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है